वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सूडान के सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान से हिरासत में लिए गए राजनेताओं को रिहा करने तथा एक लोकतांत्रिक सरकार बहाल करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''सूडान में 25 अक्टूबर से हिरासत में लिए गए सभी राजनीतिक हस्तियों को तुरंत रिहा करने और प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को कार्यालय में वापस लाने तथा देश में लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के लिए बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है।"
श्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि सूडान में लोकतंत्र की बहाली दोनों देशों के बीच एक मजबूत साझेदारी को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। गत 25 अक्टूबर को श्री हमदोक और सरकार के कुछ मंत्रियों को सेना ने हिरासत में ले लिया था। इसी दिन जनरल अल-बुरहान ने आपातकाल की घोषणा करते हुए देश की परिषद और सरकार को भंग कर दिया था।
इस बीच गुरुवार को सरकारी टेलीविजन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनरल अल-बुरहान ने सैन्य तख्तापलट में कैद चार मंत्रियों को रिहा करने का आदेश दिया है। यह घटनाक्रम संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के हस्तक्षेप के बाद सामने आया जब उन्होंने सैन्य प्रमुख से देश में संवैधानिक व्यवस्था को बहाल करने की अपील की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।