अमेरिका: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 3 नवंबर को चुनाव हो चुके है। हालांकि, अभी चुनाव का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही नतीजे आने की संभावना है। आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग की काउंटिंग का तीसरा दिन है।
हार-जीत का फैसला साफ नहीं :
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग के 3 दिन होने के बावजूद भी अभी स्पष्ट तौर पर हार-जीत का फैसला तय नहीं हो पाया है। अमेरिका में अब 45वें राष्ट्रपति पद के लिए व आने वाले चार सालों तक इस ताकतवर पर पद की कमान किसके हाथों में रहेगी, इस फैसले पर सभी की निगाहें है। अभी भी US के मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प व डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
किसे कितने वोट मिले :
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के रुझानों में अभी भी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन डॉनल्ड ट्रम्प से आगे चल रहे हैं। ये है बाइडेन व ट्रम्प का इलेक्टोरल वोट एवं वोट प्रतिशत-
जो बाइडेन- 264 इलेक्टोरल वोट मिले एवं वोट प्रतिशत 50.5% है।
डॉनल्ड ट्रम्प- 214 इलेक्टोरल वोट मिले एवं 47.9% है।
इस दौरान डॉनल्ड ट्रम्प हार मानने को तैयार नहीं हैं। तो वहीं, अपने होम स्टेट डेलावेयर के विलमिंग्टिन में बाइडेन ने ये कहा है कि-
राजनीति कभी-कभी गंदी हो जाती है। जब तक हर वोट नहीं गिना जाता, तब तक धैर्य बनाए रखें। इसमें कोई शक नहीं कि जब काउंटिंग खत्म हो जाएगी तो हम ही विजेता होंगे।जो बाइडेन
डॉनल्ड ट्रम्प का कहना :
इसके अलावा व्हाइट हाउस से अपने संबोधन के दौरान में डॉनल्ड ट्रम्प ने ये कहा कि, ''चुनाव परिणाम अभूतपूर्व रहे हैं, हम जीतने की राह पर हैं। फ्लोरिडा में हमने अच्छी जीत दर्ज की है, जीत के उल्लास में बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं। हम जीतने जा रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं।''
हम चाहते हैं कि अब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। वोटिंग जारी रखकर मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली करने की कोशिश की जा रही है।डॉनल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने आगे ये भी कहा, "यह अमेरिकी जनता के साथ एक तरह का धोखा है.. हम चुनाव जीतने को हैं, स्पष्ट रूप से कहें तो हम चुनाव जीत चुके हैं। अब हमारा लक्ष्य देश की अखंडता सुनिश्चित करना है... हम उन्हें सुबह 4 बजे तक किसी भी मतपत्र को खोजने और उन्हें सूची में शामिल नहीं करने देना चाहते, जहां तक मेरा सवाल है, हम पहले ही जीत चुके हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।