अमेरिका। दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की महामारी का संक्रमण रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में सबसे फर्स्ट नंबर पर दुनिया के सबसे ताकतवर देश 'अमेरिका' है, यहां महामारी ने जबरदस्त रूप अख्तियार कर रखा है। इसी बीच अगले माह की 3 तारीख यानी 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है, इसी से पहले आज सुबह एक बुरी खबर सामने आई है।
डॉनल्ड ट्रम्प और मेलानिया कोरोना पॉजिटिव :
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी का वक्त वोटरों को लुभाने के लिए लिहाज से डॉनल्ड ट्रम्प के लिए काफी अहम है, लेकिन इसी के बीच वे घातक कोरोना वायरस के शिकार हो गए है। अब ये जानलेवा वायरस देश-दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ही में ये खबर सामने आई है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
क्वारंटीन में डॉनल्ड ट्रम्प और मेलानिया :
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि, वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, टेस्ट रिजल्ट आने के बाद दोनों को ही क्वारंटीन कर दिया गया है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प कितने दिन के लिए आइसोलेशन में रहेंगे, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट 14 दिन के क्वारंटीन की सलाह देते हैं।
बता दें, इससे पहले शुक्रवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की निजी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोना की चपेट में आई थीं। होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर अमेरिकी ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा था, ''होप हिक्स, जो एक छोटे से ब्रेक के बिना भी इतनी मेहनत से काम करती हैं, वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। हैरान करने वाला है। द फर्स्ट लेडी और मैं कोरोना टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। तब तक हम अपने आपको क्वारंटाइन कर रहे हैं।''
बताते चलें, राष्ट्रपति की सलाहकार होप हिक्स उनके साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और अब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।