राज एक्सप्रेस। संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष को जल्द से जल्द रोकने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेसे ने यह आह्वान किया है। श्री गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा, ''लड़ाई समाप्त होनी चाहिए। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। एक तरफ रॉकेट और मोर्टार और दूसरी तरफ हवाई और तोपखाने हमले बंद होने चाहिए। मैं सभी पक्षों से इस आह्वान पर ध्यान देने की अपील करता हूं।"
उन्होंने कहा कि संगठन तत्काल रूप से संघर्षविराम के लिए सभी पक्षों से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा, ''इस संघर्ष में मानवीय संकट और चरमपंथ को बढ़ावा देने की क्षमता है। मानवीय संकट और चरमपंथ न केवल फिलिस्तीन और इजरायल में बल्कि पूरे क्षेत्र में बढ़ सकता है। इससे खतरनाक रूप से अस्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।"
इजरायली वायु सेना ने शुरू की हमास के ठिकानों पर हमले की तीसरी श्रृंखला :
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले की तीसरी श्रृंखला शुरू की तथा 15 किलोमीटर तक भूमिगत ढांचों को नष्ट कर दिया। इजरायली रक्षा बल ने सोमवार को ट्वीटर पर यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने कहा, ''हमारे लड़ाकू विमानों ने रातो-रात 9.3 मील दूरी तक हमास की 'मेट्रो' आतंकवादी सुरंग प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया। यह 9.3 मील की जगह अब आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती।" इजरायली सेना ने कहा कि ये हमला उत्तरी गाजा पट्टी में किए गए और इसमें 54 लड़ाकू विमानों ने 35 ठिकानों को लक्षित किया।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।