कीव। रूसी आक्रमण के आठवें दिन में प्रवेश करने और इस दौरान 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत होने की आशंका के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को घोषणा की कि उनके लोग डरे हुए नहीं हैं, न तो वे टूटेंगे और न ही आत्मसमर्पण करेंगे।
श्री जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल में कहा,'' उन्होंने हमें कई बार नष्ट करना चाहा लेकिन नहीं कर सके। अगर कोई यह सोचता है कि यूक्रेनियन डर जाएंगे, टूट जाएंगे या आत्मसमर्पण कर देंगे तो वह यूक्रेन के बारे में कुछ नहीं जानता।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ''घर जाओ। रूसी भाषी लोगों की रक्षा करो।"
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार से एनरगोडार में चल रहे बड़े पैमाने पर प्रतिरोध के बारे में कहा, ''यह यूक्रेन के लिए एक सच्चा जन युद्ध है।" श्री कुलेबा ने कहा,'' रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास इसे जीतने का कोई मौका नहीं है। हमें यूक्रेन की रक्षा करने में मदद करने के लिए भागीदारों की आवश्यकता है। विशेष रूप से हवा में। अब आसमान बंद करो।"
नीपर नदी के तट पर स्थित एनरगोडार, जहां की आबादी 53,000 से कम है, में सैकड़ों लोगों ने बुधवार को रूसी सैन्य काफिले को रोकने के लिए मुख्य सड़कों को अवरुद्ध किया। एनरगोडार में यूरोप के सबसे बड़े बिजली संयंत्र व जपोरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।