सैन्य सहायता सीमित करने के दबाव के बावजूद अमेरिका इजरायल को देगा हथियार
गाज़ा के राफा शहर से खतरे के कारण इजरायल लेगा अमेरिका से हथियार
हथियारों में 1,800 से अधिक 2,000-पाउंड वाला MK84 बम और 500 पाउंड वाले पांच सौ MK82 बम शामिल।
राज एक्सप्रेस। अंतराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, इजरायल को सैन्य सहायता सीमित करने के दबाव के बावजूद अमेरिका ने इजरायल को अरबों डॉलर के बम और लड़ाकू विमानों के हस्तांतरण को हरी झंडी दे दी है। नए हथियार पैकेज में 1,800 से अधिक एमके 84 (2,000 पाउंड के बम) और 500 एमके 82 (500 पाउंड के बम) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना का अगला निशाना फिलिस्तीन का राफा शहर हो सकता है। इजरायल का कहना है कि वो अपना लक्ष्य हासिल करने तक गाजा में कार्रवाई जारी रखेगा और राफा में भी अभियान शुरू करेगा। गाजा की करीब 21 लाख की आबादी ने राफा में शिविरों में है।
इसरायल को मिले कौनसे हथियार :
नए सैन्य पैकेज में 1,800 से अधिक 2,000-पाउंड वाला MK84 बम, 500 पाउंड वाला पांच सौ MK82 बम और 25 F-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं। इस पैकेज को 2008 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा एक बड़े पैकेज के हिस्से के रूप में मंजूरी दी गई थी। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अमेरिका द्वारा इसरायल को दी जा रही इस सैन्य मदद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर इजरायल को लेकर अपने देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ रहा है। बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सदस्यों ने उसने इजरायल को भेजे जानी वाली सैन्य मदद में कटौती करने की मांग की है। इसी विरोध में अमेरिकी के विदेश विभाग के एक अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बावजूद बाइडन ने इजरायल को मदद भेजी है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युद्धविराम को लेकर अमेरिका ने बनाई दूरी :
25 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग से जुड़े एक प्रस्ताव पर अमेरिका ने खुद को दूर कर लिया था। अमेरिका ने प्रस्ताव मतदान पर अपना मत दर्ज नहीं कराया था जिसे अमेरिका की इजरायल पर दबाव बनाने की नीति के तौर पर देखा गया था। अमेरिका की हरकत पर इजरायल ने नाराजगी जताते हुए अमेरिकी अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक को अचानक रद्द कर दिया था। आपको बता दें कि, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,139 लोग मारे गए थे। हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया था जिसमें अब तक 32,552 लोग मारे गए हैं। मृतकों में 13,000 से ज्यादा बच्चे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।