अमेरिका के टेक्सास में एयर शो के दौरान 2 विमान क्रैश  Social Media
दुनिया

अमेरिका के टेक्सास में एयर शो के दौरान 2 विमान क्रैश, उड़े परखच्चे

अमेरिका के टेक्सास राज्‍य में एयर शो के दौरान दो विमान क्रैश हुए। हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिका के टेक्सास से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां एयर शो के दौरान दो विमानों की जोरदार टक्‍कर हुई, जिसमें विमानों के परखच्चे उड़ गए, एक विमान दो टुकड़ों में बंट गया। तो वहीं, दूसरा विमान चकनाचूर हो गया।

आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना :

अमेरिका के टेक्सास में दो विमानों के क्रैश होने के बाद आग भी लगी, ऐसे में हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए। साथ ही घटना की गंभीरता के मद्देनजर FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने जांच शुरू कर दी है। हादसा डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के करीब हुआ और इस हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बोल्डर काउंटी शैरिफ ऑफिस की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, ''एक मलबे से दो लोगों के शव मिले हैं। जबकि, एक अन्य दूसरे मलबे मे मिला।''

हादसे को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, ''आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए है। हादसे के बाद विमान के क्रू-मेंबर्स की पड़ताल की जा रही है, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमान में कितने लोग सवार थे।'' मिली जानकारी के अनुसार, टेक्सास में डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। यहां द्वितीय विश्व युद्ध की यादगार के तौर पर बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर और बेल पी-63 किंग कोबरा फाइटर के बीच एयर शो आयोजित हुआ था। तभी यह हादसा हुआ। फेडरल एविएशन एडमिनिसट्रेशन (FAA) ने बताया है कि, ''घटना डेलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 1.20 बजे हुई।''

इसके अलावा, डेलास मेयर ने कहा कि, ''जैसे कि आप में कई लोगों ने देखा कि हमारे शहर में एयरशो के दौरान एक दुखद घटना हुई। फिलहाल, पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है या मिली जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने घटनास्थल की कमान संभाल ली है। डेलास पुलिस विभाग और डेलास फायर रेस्क्यू की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है।''

अमेरिका में हुए इस हादसे के सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, बहुत ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ रहे दोनों विमान पंखों के जरिए टकराए और आग का गोला बनकर जमीन पर गिर पड़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT