कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण संबंधी प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है और इस बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ बिना रोक-टोक के यात्रा करने की अनुमति दे दी है। श्री मॉरिसन ने हाल ही में विक्टोरियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को बताया कि लगभग 18 महीनों तक लगाए गए प्रतिबंधों के बाद ऑस्ट्रेलिया और दो एशियाई देशों के बीच बिना क्वॉरंटाइन के सफर की शुरुआत जल्द ही होगी।
यहां कोरोना रोधी वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सोमवार से क्वॉरंटाइन के नियमों का पालन किए बिना सिंगापुर की यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है, हालांकि शर्त बस यह है कि सफर करने के 48 घंटे के दौरान कराए गए उनके कोविड टेस्ट का रिपोर्ट नेगेटिव आया हो। वहीं 21 नवंबर से, सिंगापुर से पूरी तरह से टीकाकृत यात्री बिना क्वॉरंटाइन में रहे कैनबरा, मेलबर्न और सिडनी के लिए उड़ान भर सकेंगे।
श्री मॉरिसन ने कहा, '' सिंगापुर के लिए भी रास्ते 21 नवंबर से खोल दिए जाएंगे। मुझे लगता है कि हम जल्द ही दक्षिण कोरिया और जापान की तरफ बढ़ेंगे और साल के अंत तक और भी देशों तक पैर पसारने की उम्मीद जता रहा हूं।"
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों और कामगारों को जितनी जल्दी हो सके बिना क्वॉरंटाइन की शर्त पूरे किए ऑस्ट्रेलिया में वापस आने दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।