खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका और ईरान के बीच फिर बना तनाव Social Media
दुनिया

खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका और ईरान के बीच फिर बना तनाव

समुद्री आवागमन को लेकर खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका और ईरान के बीच फिर तनाव पैदा हो रहा है जिसपर ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने कहा- ईरान खाड़ी क्षेत्र अमेरिका के साथ किसी प्रकार का कोई संघर्ष नहीं चाहता।

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस्स। वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के बीच ईरान और अमरीका के बीच एक बार फिर खाड़ी क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है। जिसपर ईरान ने कहा की वह खाड़ी क्षेत्र अमेरिका के साथ किसी प्रकार का कोई संघर्ष नहीं चाहता है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कतर के शेख हमद अल थानी को फोन कर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने हुए या बात कही। ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस नॉट के ज़रिये यह जानकारी साझा की गई।

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब गत सप्ताह ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नौसैनिक बलों (आईआरजीसीएन) के 11 जहाजों ने फारस की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोतों केे आस-पास अपनी गतिविधियां बढ़ा दी थीं।

रूहानी ने कहा कि ईरान खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैँ, लेकिन वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी नौसेना को युद्धपोतों के नजदीक पहुंचने वाली किसी भी ईरानी नौका को नष्ट करने के निर्देश दिए थे। इसके जवाब में ईरान की सेना ने भी चेताया था कि खाड़ी क्षेत्र में ईरानी के लिए खतरा पैदा करने वाले अमेरिकी युद्धपोत को वह नष्ट कर देगी। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि खाड़ी क्षेत्र से अमेरिकी सेना का कोई लेना-देना नहीं है बावजूद इसके वह इसमें हस्तक्षेप करती है।

गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान दोनों ही देश इस वक्त भीषण कोरोना महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद ये दोनों देश युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT