तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने का किया स्वागत Social Media
दुनिया

तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने का किया स्वागत

तालिबान ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने का स्वागत किया है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी।

Author : News Agency

काबुल। तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने का स्वागत किया है। तालिबान (Taliban) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी। अमेरिका ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से उसके सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है। तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने ट्विटर पर लिखा, '' अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिकों का अंतिम समूह सोमवार की आधी रात को काबुल हवाई अड्डे (Kabul Air Port) से रवाना हो गया।" उन्होंने कहा, ''इस तरह हमारा देश पूरी तरह आजाद हो गया है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने घोषणा की थी कि मंगलवार (31 अगस्त) तक अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी हो जाएगी। इस निर्धारित समय सीमा के एक दिन पहले सोमवार रात को अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों और गैर-सैन्य कर्मियों के अंतिम समूह को लेकर अमेरिकी विमान काबुल हवाई अड्डे (Kabul Air Port) से रवाना हुआ।

बाइडेन अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी पर लोगों को करेंगे संबोधित :

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि वह अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने को लेकर मंगलवार को देश के लोगों को संबोधित करेंगे। जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, ''मैं अफगानिस्तान (Afghanistan) में हमारी उपस्थिति को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के मेरे फैसले को लेकर अमेरिकी लोगों को संबोधित करूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT