तालिबान का इस्लामिक अमीरात को अफगानिस्तान की सीट देने का आग्रह Social Media
दुनिया

तालिबान का इस्लामिक अमीरात को अफगानिस्तान की सीट देने का आग्रह

तालिबान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र से अफगानिस्तान की सीट अपने नए इस्लामी अमीरात को सदस्य देश के रूप में देने का आह्वान किया।

Author : News Agency

दोहा। तालिबान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) से अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीट अपने नए इस्लामी अमीरात (Islamic Emirate) को सदस्य देश के रूप में देने का आह्वान किया। तालिबान (Taliban) द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दूत के रूप में नियुक्त सुहैल शाहीन (Suhail Shaheen) ने एक बयान में कहा , '' अफगानिस्तान (Afghanistan) का इस्लामी अमीरात (आईईए) अफगानों का एकमात्र और वास्तविक प्रतिनिधि है। जमीनी हकीकत से यह साबित भी हो गया है। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में प्रतिनिधित्व करना हमारा अधिकार है। मैं संयुक्त राष्ट्र (United Nations) से करीब चार करोड़ अफगानों को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में उनके प्रतिनिधित्व से वंचित नहीं करने का आह्वान करता हूं।"

सुहैल शाहीन (Suhail Shaheen) ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय संगठन में अफगानिस्तान (Afghanistan) का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की सीट मिलने पर तालिबान (Taliban) अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से अफगान लोगों को मानवीय सहायता आसानी से मुहैया कराने में सक्षम होगा।

बयान में कहा गया है, '' सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। प्रत्येक अफगान को मानवीय सहायता की सुविधा देना हर किसी की जिम्मेदारी है। हमारे दरवाजे सहयोग के लिए खुले हैं और हम इस संबंध में किसी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT