पाकिस्तान। आसमान छूती महंगाई के इस दौर में पड़ोसी देश पाकिस्तान में हालात बत्तर बने हुए है। अब कंगाल पाकिस्तान देश के पंजाब प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, रमजान के पवित्र महीने में दुनिया के तमाम देशों में मुस्लिम इबादत करने के साथ रोजे रख रहे हैं और इधर मुफ्त आटे वितरण के दौरान इस कदर मारामारी मची हुई है, भगदड़ के कारण अब तक महिलाओं समेत कम से कम 11 लोग अपनी जान गवा चुके है। दहशत का माहौल बना हुआ है।
सरकारी वितरण केंद्रों पर मुफ्त आटे के लिए लोगों की लंबी कतारे :
दरअसल, आसमान छूती महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा गरीबों के लिए मुफ्त आटे का वितरण किए जाने की योजना लाई, इस योजना के तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकारी वितरण केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारे लगी और इसी बीच हाथापाई होने लगी, लोग आटे के लिए एक-दूसरे को मरने-मारने पर आ गए। तो वहीं, लोगों की मौत को लेकर पाकिस्तान सरकार का कहना है कि, भगदड़ की वजह से मौत हुई है।
इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा विशेष रूप से पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा योजना शुरू किए जाने के बाद सरकारी वितरण केंद्रों पर कई लोगों की मौत की सूचना मिली।
बता दें कि, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी द्वारा बीते बुधवार को पूरे प्रांत में सुबह छह बजे मुफ्त आटा केंद्र खोलने की घोषणा की। इसके बाद से आटा केंद्रों के बाहर 1-1 किलोमीटर लंबी लाइनें देखी गई। इस दौरान दक्षिण पंजाब प्रांत के इन 4 जिलों- साहीवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और ओकारा में मुफ्त आटा केंद्रों में लोग मुफ्त आटा पाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे है, इस दौरान 60 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, भगदड़ मचने के अलावा मुफ्त आटे के ट्रकों की लूट की भी खबर है, ऐसे में मुजफ्फरगढ़ और रहीम यार खान शहरों में सुरक्षा बलों ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।