कीव। यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में रविवार को कई धमाके हुए। ओडेसा के स्थानीय सैन्य प्रशासन के एक प्रवक्ता सर्गेई ब्रैचुक ने निवासियों से आश्रयों में छिपे रहने का निवेदन करते हुए कहा कि ''हम इस सब से उबरेंगे।" स्थानीय प्रशासन के प्रवक्ता सर्गेई ब्रैचुक ने यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक को बताया कि ओडेसा की ''महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना सुविधाएं" रविवार को प्रभावित हुईं।
उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं में से एक पर आज हमला हुआ तथा यहां अब हालात नियंत्रण में हैं, सभी प्रकार की सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं। इससे जुड़ी संबंधित जानकारी बाद में साझा की जायेगी। सीएनएन ने बताया कि शहर में रविवार धुएं के काला गुबार दिखाई दिए तथा ओडेसा शहर में तेल का एक गोदाम जल रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूर्योदय से पहले ईंधन के गोदाम पर छह धमाके हुए।
इंटीरियर मिनिस्टर के सलाहकार एंटोन हेराशेंको ने अपने टेलिग्राम एकाउंट पर लिखा, कुछ जगहों पर आग लगने की सूचना है तथा कई मिसाइलों को वायु रक्षा द्वारा मार गिराया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले यूक्रेन की सेना के ज्वाइंट फोर्सेज ऑपरेशन (जेएफओ) ने बताया कि डोनेत्सक और लुहांस्क के दक्षिणपूर्वी इलाकों में शनिवार को भी लड़ाई जारी रही। उन्होंने दावा किया कि इस इलाके में छह रूसी हमलों को नाकाम किया गया है तथा चार टैंकों को भी नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा, यूक्रेन की सेना हमारी जमीन की रक्षा कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।