Mexico Earthquake : जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत सहित दुनियाभर भर के देश कोरोना के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं का भी कहरझेल रहे है। जहां कई देश भारी बर्षा के चलते आई बाढ़ से परेशान है तो, कई देशों में लगातार भूंकप के झटके महसूस सोने से लोगों में डर का माहोल है। इसी बीच मेक्सिको से तेज भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई हैं। भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, यह भूकंप के झटके बहुत ज्यादा तीब्र थे। इन भूकंप के झटकों के चलते कई छोटा बड़ा नुकसान होने की खबर है।
भूकंप की तीव्रता :
बताते चलें, दक्षिणी मेक्सिको में बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर पहले भूकंप की तीव्रता भूकंप 7.4 मापी गई। जो काफी तीव्र मानीं जाती है। इस तीव्रता से आए भूकंप से काफी कुछ तहस नहस होने की संभावना रहती है और ऐसा ही कुछ मेक्सिको में भी हुआ है। मेक्सिको में इस तेज भूकंप के चलते कई चट्टानों में दरार आगई। इतना ही नहीं कई जगह की सड़कें धंसने की भी खबर है। भूकंप विज्ञानियों और निवासियों का कहना है कि, 'दक्षिणी मेक्सिको के अकापुल्को में 7.0 की प्रारंभिक तीव्रता वाला एक शक्तिशाली भूकंप आया है। नुकसान की भी जानकारी दी गई है लेकिन, विवरण अभी भी सीमित है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली का कहना है कि मेक्सिको के ग्युरेरो में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का खतरा है।'
मेक्सिको की ज्यादातर इमारतें हिलीं :
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 7.0 थी, लेकिन ये बाद में बढ़कर 7.4 हो गई और सतह से लगभग 12 किलोमीटर नीचे टकराती हुई पहुंच गई। वैसे तो इस भूकंप से हुए पूरे नुकसान की जानकारी नहीं है, लेकिन आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन झटकों से दक्षिणी मेक्सिको की ज्यादातर इमारतें हिल गई साथ ही चट्टानों में दरार आई। रास्तों में कई जगह सड़कें धंसीं नजर आई। गौरतलब है कि, मेक्सिको में इससे पहले जून 2020 में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे कई लोगों की जान चली गई थी।
भूकंप की स्थिति में क्या करें क्या न करें
भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।
यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।
पुल या सड़क पर जाने से बचें।
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।
घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।
भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।