Three Rocket Attack Baghdad Social Media
दुनिया

बगदाद में फिर रॉकेट हमला, ईरान के नए कमांडर ने कही यह बात...

इराक की राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में देर रात अमेरिकी दूतावास के पास 3 कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया, कुद्स फोर्स के नए कमांडर का कहना हैै कि, हम अपने दुश्मन को जोरदार तरीके से मारेंगे।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर

  • कासिम सुलेमानी की मौत के बाद एक और हमला

  • हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर दागे गए 3 रॉकेट

  • कुद्स फोर्स के नए कमांडर बने इस्माइल कानी

  • हम अपने दुश्मनों को जोरदार तरीके से मारेंगे: कानी

राज एक्‍सप्रेस। ईरान के सबसे ताकतवर शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव चरम पर है, इसी बीच इराक की राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में एक बार फिर सोमवार देर रात अमेरिकी दूतावास के पास 3 कत्यूषा रॉकेट (Three Rocket Attack Baghdad) दागे गए हैं, हालांकि इस दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

रॉकेट दागे जाने के बाद बजा अलार्म :

वही, खबरों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि, 3 कत्यूषा रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद ग्रीन जोन में सुरक्षा अलार्म बजने लगा। यह अमेरिकी दूतावास बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में स्थित है।

ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव :

बताते चलें कि, इराक में बार-बार किए जा हमले से यह तो साफ झलकता है कि, अमेरिका और ईरान में टकराव अभी शांत नहीं हुआ है, ऐसे हालातों में दोनों देशों के बीच तनाव और भी अधिक बढ़ सकता है और शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से ही ईरान बौखला गया है।

अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमलेे में ईरान के ताकतवर सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतारा था, इसके बाद इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का इस्माइल कानी को नया कमांडर बनाया है। वहीं, सोमवार को इस्माइल कानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अमेरिका ने सुलेमानी को कायरतापूर्ण तरीके से मारा, लेकिन हम अपने दुश्मन को जोरदार तरीके से मारेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT