इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की जीत के बाद हमला Social Media
दुनिया

इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की जीत के बाद हमला- दागे गए 4 रॉकेट

इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की चुनाव में जीत के कुछ देर बाद ही गाजा की ओर से 4 रॉकेट द्वारा हमला किया गया।

Priyanka Sahu

इजराइल। इजराइल में चुनाव के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने जीत हासिल की है, ऐसे में अब यह खबर सामने आ रही है कि, 73 साल के बेंजामिन नेतन्याहू की जीत के बाद यहां हमलेबाजी हुई। दरअसल, इजराइल पर गाजा की ओर से रॉकेट दाग कर हमले की घटना को अंजाम दिया है।

गाजा की ओर से दागे गए 4 रॉकेट :

मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू को चुनाव में जीत मिलने के कुछ देर बाद ही गाजा की ओर से 4 रॉकेट द्वारा हमला किया गया। इनमें एक रॉकेट को आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया। इजराइली सैनिकों ने कहा कि, ''वे आयरन डोम प्रणाली के बारे में स्पष्ट नहीं थे, हालांकि बाद में अपने बयान की पुष्टि की।'' सूत्रों का मानना है कि, हमला फिलिस्तीनी जिहादियों द्वारा किया गया है। हालांकि, अभी रॉकेट हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

हमले में कोई हताहत नहीं :

हालांकि, इजराइल में हुए रॉकेट हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हमलेबाजी की घटना रात के समय करीब 9 बजे के आस पास हुई थी। तो वहीं, रॉकेट हमले के बाद सायरन ने गाजा सीमा के पास किसुफिम, ऐन हाशलोशा और निरीम के शहरों को सतर्क कर दिया। तो वहीं, सेना ने कहा कि, ''लगभग एक घंटे बाद, दक्षिणी इज़राइल में गाजा से तीन और राकेट दागे गए।''

PM मोदी ने नेतन्याहू को जीत की बधाई दी :

बता दें कि, इजराइल के अगले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बने है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- चुनावी जीत पर 'मेरे दोस्त' नेतन्याहू को बधाई। हम मिलकर भारत-इजरायल स्ट्रैटिक पार्टनरशिप को आगे ले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश के बाद इजराइल के निर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्‍हें धन्यवाद दिया और कहा- इजराइल और भारत के बीच सार्थक सहयोग जारी रहने की उम्मीद है।

दरअसल, इजराइल में पिछले 3 साल में पांचवीं बार चुनाव हुआ, जिसमें पूर्ण बहुमत के साथ बेंजामिन नेतन्याहू ने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। बीते दिन 3 नवंबर को फाइनल राउंड की काउंटिंग हुई, जिसमें नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने 120 में से 64 सीटें जीत लीं, जबकि सत्ता में आने के लिए 61 सीटों की जरूरत थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT