President Trump announcement on Corona Vaccine Delivery Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

राष्ट्रपति ट्रंप का कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर बड़ा ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों में मौजूद अमेरिकियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक के बाद कोरोना की वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका। कोरोना वायरस के दुनिया में कदम रखने से लेकर अब तक कई देश कोरोना की वैक्सीन निर्मित करने में जुटे हुए हैं। हालांकि, रूस के बाद से कई देशो द्वारा कोरोना वैक्सीन को तैयार करने का दावा किया जा रहा है, परंतु इन सभी देशों की वैक्सीन अभी ट्रायल के अलग-अलग चरणों में है। वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों में मौजूद अमेरिकियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक के बाद कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐलान :

वैसे तो अमेरिकी चुनाव के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत कम दिखाई देते हैं, लेकिन गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशों में मौजूद अमेरिकियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की। इस बैठक में हुई वैक्सीन को लेकर चर्चा के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि, कोरोना की वैक्सीन की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू की जा सकती है।

ट्रंप का ऐलान :

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने थैंक्सगिविंग हॉलीडे पर विदेशों में बैठे अमेरिकियों से चर्चा करने के बाद ऐलान किया कि, 'अगले हफ्ते और उसके एक हफ्ते बाद वैक्सीन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। शुरुआती दौर में फ्रंटलाइन कर्मी, मेडिकल कर्मी और वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी।' इसके अलावा ट्रंप ने वैक्सीन की डिलीवरी किस प्राथमिकता से की जाएगी इस पर चर्चा की। बताते चलें, भारत सरकार द्वारा तय की गई योजना के अनुसार भी भारत में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले सीनियर सिटीजन और डॉक्टरों को ही दी जाएगी।

एस्ट्राजैनेका के CEO का ऐलान :

बताते चलें, अमेरिका की कंपनी एस्ट्राजैनेका के CEO ने ऐलान किया है कि, 'कंपनी दोबारा विश्व स्तर पर ट्रायल करेगी। एस्ट्राजैनेका पीएलसी विश्व स्तर पर एक अतिरिक्त ट्रायल कर सकती है। यह ट्रायल कंपनी कोविड-19 वैक्सीन के प्रभाव को समझने के लिए कर रही है।' बताते चलें, हाल ही में एस्ट्राजैनेका द्वारा तैयार की गई वैक्सीन पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसलिए ही कंपनी ने इस तरह का फैसला किया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT