पाकिस्तान, दुनिया। पाकिस्तान पर कई देशों का कर्ज है। पाकिस्तान की गिनती दुनियाभर के गरीब देशों में होती है। यहां हालात पहले ही महंगाई के चलते कुछ सही नहीं चल रहे थे, ऐसे में पाकिस्तान एक और बड़ी समस्या से घिरा हुआ नज़र आया। इस समस्या के तहत पाक के कुछ शहर अंधरे में डूबे नज़र आए। जिसका कारण नेशनल ग्रिड का फेल हो जाना बताया जा रहा है। जिससे पूरा पावर सिस्टम फेल हो गया था।
पाकिस्तान क्यों हुआ ब्लैक आउट ?
दरअसल, पहले से महंगाई और आर्थिक मंदी से परेशान पाकिस्तान में आए दिन कोई न कोई परेशानी देखने को मिलती है। सोमवार को पाक बिजली संकट से जूझता नज़र आया। क्योंकि, पाक में सोमवार को लगभग सुबह के साढ़े सात बजे नेशनल ग्रिड फेल हो गई, जिससे पूरा पावर सिस्टम ठप्प हो गया। इसके बाद क्या था, pak के कई शहर ब्लैक आउट नज़र आए। इन शहरों में इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे शहर शामिल हैं। इतना ही नहीं यहां गुड्डू से क्वेटा की दो ट्रांसमिशन लाइन में भी खराबी देखने को मिली। जिसके चलते ब्लूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली गुल रही।
ऊर्जा मंत्रालय ने दी जानकारी :
बताते चलें, इससे पहले पाक में ठीक इसी तरह का बिजली संकट अक्टूबर में भी देखने को मिला था। तब भी पाक को ग्रिड सिस्टम में खराबी के चलते ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा था । इस बार आई समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'नेशनल ग्रिड सुबह 7:34 बजे डाउन हो गई। इसके चलते पावर सिस्टम फेल हो गया। मंत्रालय ने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।' पाक के मीडिया हाउस की मानें तो, लगातार कई घंटे अंधेरा रहने के बाद पेशावर और इस्लामाबाद में सिस्टम को रिस्टोर कर दिया गया था। जबकि, पूरे पाकिस्तान में 117 पावर ग्रिड बिना बिजली के है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया :
वहीं, ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने बताया है कि, 'पाकिस्तान में सर्दियों के दौरान बिजली बचाने के लिए पावर जनरेशन यूनिट्स को बंद रखा जाता है। सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब सिस्टम को ऑन किया गया तो उत्तरी पाकिस्तान के इलाके की वोल्टेज में कई फ्लक्चुएशन यानी बदलाव हुए। फिर एक के बाद एक पूरा सिस्टम ठप पड़ गया। पावर ग्रिड को रिस्टोर करने में 12 घंटे लगेंगे।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।