राज एक्सप्रेस। भारत सहित कई देश चीन का विरोध कर रहे हैं। वहीं, इसी राह में अब पाकिस्तान भी नजर आया। दरअसल, पाकिस्तान ऑक्युपाईड कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में चीन की कंपनियों द्वारा नीलम-झेलम नदी पर मेगा-डैम के निर्मित करने को लेकर बात सामने आई है। जिससे POK के लोग काफी भड़के हुए नजर आये इतना ही नहीं POK में सैकड़ों लोग चीन की कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर तक उतर आए।
विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे लोग :
दरअसल, POK के मुजफ्फराबाद में चीन की कंपनियों द्वारा नीलम-झेलम नदी पर मेगा-डैम का निर्माण की बात सामने आते ही लोग भड़क कर विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए। लोगों ने जम कर जुलूस निकाला और इस दौरान यह सभी लोग लोग मशाल लिए नजर आए। बताते चलें, यह दूसरी बार है जब POK के लोगों ने शहर में इस निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हो।
हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स का निर्माण :
बताते चलें, पाकिस्तान और चीन के बीच इसी साल 2020 में 6 जुलाई को एक डील साइन हुई थी। जिसके अनुसार, POK में आजाद पट्टन और कोहाला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स के निर्माण का कार्य होना था। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के हिस्से के रूप में 700.7 मेगावाट बिजली के लिए आजाद पट्टन हाइडल पावर परियोजना के लिए डील हुई है, परंतु फिलहाल लोगों का ध्यान नीलम-झेलम नदी पर बनने वाले मेगा-डैम पर केंद्रित हैं और लोगों ने इस निर्माण कार्य न होने के चलते चीनी कंपनियों के खिलाफ सोमवार की रात को मुजफ्फराबाद शहर में विरोध प्रदर्शन और मशाल रैली निकाली।
इससे पहले मेगा-डैम को लेकर विरोध प्रदर्शन :
बताते चलें, सोमवार को POK के मुजफ्फराबाद में जो मेगा-डैम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए है। इस तरह का विरोध प्रदर्शन लोगों ने 25 अगस्त को भी किया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में मशाल लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह की नारेबाजी की थी। इस जुलूस में मुजफ्फराबाद और पूरे POK से लगभग हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। जो कि, यह नारे लगा रहे थे -
'दरिया बचाओ, मुजफ्फराबाद बचाओ'
'नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।