सुनक के PM बनने पर दियो से जगमगा उठा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री आवास Social Media
दुनिया

सुनक के PM बनने पर दियो से जगमगा उठा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री आवास, ये दिवाली रही खास

भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सरकारी आवास से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी, साथ में यहां सभी ने जगमगाते दिए देखे। वहीं, वह दिवाली पर अपनी पत्नी के साथ कई मंदिरों के दर्शन करने भी पहुंचे।

Kavita Singh Rathore

ब्रिटेन, दुनिया। इन दिनों ब्रिटेन (इंग्लैण्ड) में जमकर खलबली मची हुई है, क्योंकि ब्रिटेन में अब प्रधानमंत्री का पद ऋषि सुनक ने संभाल लिया है। यहां, अब कई बड़े बदलावों के साथ ही ऐसा कुछ भी देखने को मिल रहा है जो शायद इतने सालों में कभी नही देखा गया होगा। जी हां, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सरकारी आवास से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं,साथ में यहां सभी ने दिए जगमगाते देखे। साथ ही ऋषि सुनक ने दिवाली पर अपनी पत्नी के साथ कई मंदिरों के दर्शन किए व हरे कृष्ण महामंत्र का जप किया और वैदिक रीति से पूजाकर महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

ब्रिटेन में ताहि इस साल दिवाली कुछ खास :

दरअसल, ब्रिटेन में अब भारतीय मूल के पहले व्यक्ति यानि ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है। इस बार ब्रिटेन की दिवाली भी कुछ खास और अलग नजर आई। क्योंकि, यहां सुनक ने अपने 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित सरकारी प्रधानमंत्री आवास में दिए जलाए। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही उन्होंने दीवाली स्वागत समारोह में दिए जलाकर एक ऐसा ब्रिटेन बनाने की कसम खाई जहां "हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें"। इसके अलावा दिवाली के हर दिनों को काफी धूमधाम से मनाया गया। यहां, ऋषि शुनक अपनी पत्नी के साथ दिवाली के दिन श्री श्री राधा गोकुलानंद मंदिर, इस्कॉन, भक्तिवेदांत मैनर के दर्शन करने पहुंचे। वहां उन्होंने हरे कृष्ण महामंत्र का जप किया साथ ही वैदिक रीति से पूजाकरने के बाद महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

ऋषि सुनक का ट्वीट :

बताते चलें, भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि शुनक दिवाली समारोह की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “10 नंबर में आज रात के दिवाली रिसेप्शन में आकर बहुत अच्छा लगा। मैं एक ऐसा ब्रिटेन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!”

गलतियों को ठीक करने का लिया संकल्प :

बताते चलें, ऋषि सुनक ने पदभार ग्रहण के मौके पर कहा कि, 'हमारी सरकार को कुछ बहुत कठिन निर्णय लेने होंगे, हम लोगों को आश्वासन भी देते हैं कि, देश के गहन आर्थिक संकट से निपटने के दौरान करुणा भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस की "गलतियों" को ठीक करने का संकल्प लेने के साथ ही पदभार ग्रहण किया।

गौरतलब है कि, "ऋषि सुनक" ब्रटिश सरकार पर शासन करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है जो सनातन संस्कृति को मानने वाले हैं। वह ऐसे लोगों के लिए एक उदाहरण बन चुके हैं जो, बहुत छोटे पद के लिए अपने धर्म और संस्कृति को त्यागकर प्रपचनों में लग जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT