बर्लिन पहुंचे PM मोदी, भारतीयों से की मुलाकात Priyanka Sahu -RE
दुनिया

बर्लिन पहुंचे PM मोदी, भारतीयों से की मुलाकात

बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल एडलॉन केम्पिंस्की में भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान PM मोदी भारतीयों से मुलाकात की।

Author : Priyanka Sahu

बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के 3 देशों के दौरे पर हैं, जो इस साल का पहला विदेश दौरा है। आज 2 मई को वे जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

भारतीयों से PM मोदी की मुलाकात :

तो वहीं, होटल एडलॉन केम्पिंस्की में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। PM मोदी ने बर्लिन पहुंचते ही अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा- वह चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से बात करेंगे। इसके अलावा व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक और एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा भारत और जर्मनी की दोस्ती को बढ़ावा देगी।

IGC में शामिल होंगे PM मोदी :

अब PM मोदी कुछ ही देर में जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (IGC) में शामिल होंगे। इसके अलावा आज शाम के समय बर्लिन में PM नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

3 मई को कोपेनहेगन दौरे पर जाएंगे PM मोदी :

इसके बाद PM मोदी अपने 3 दिवसीय 2 से 4 मई के इस दौरे के दूसरे दिन 3 मई को कोपेनहेगन दौरे पर जाएंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी की डेनमार्क की पहली यात्रा होगी, लेकिन डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ उनकी तीसरी समिट लेवल बातचीत और चर्चा द्विपक्षीय मुद्दों और वैश्विक और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर केंद्रित होगी।

PM मोदी के 4 मई के कार्यक्रम :

तो वहीं, PM मोदी अपने 3 दिवसीय दौरे के आखिरी एवं तीसरे दिन 4 मई को डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT