अमेरिका: जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान आग की लपटों में घिरा Social Media
दुनिया

अमेरिका: जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान आग की लपटों में घिरा

अमेरिका के दक्षिणी प्रांत जॉर्जिया में एक छोटे विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इस भीषण हादसे के वक्‍त विमान में 5 लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई है।

Author : Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिका के दक्षिणी प्रांत जॉर्जिया से खबर सामने आई है कि, यहां एक छोटे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और भीषण हादसे में पांच लोगों के मौत होने की सूचना है।

इस हादसे पर स्थानीय मीडिया ने पुटनाम काउंटी के शेरिफ हॉवर्ड सिल्स के हवाले से शनिवार को बताया कि, यह विमान शुक्रवार को अटलांटा से लगभग 100 मील (161 किलोमीटर) दक्षिण पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, हादसे के वक्‍त विमान में दो बच्चों सहित 5 लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई हैं

हादसे पर एफएए का कहना :

इसके अलावा जॉर्जिया में हुए विमान हादसे को लेकर यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) का कहना है कि, पाइपर पीए31-टी विमान ने फ्लोरिडा के विलिस्टन से इंडियाना के न्यूकैसल के लिए उड़ान भरी थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, उसने विमान को क्षेत्र में चक्कर लगाते और आग पकड़ते देखा। हादसे के बाद विमान के कुछ हिस्से पास के एक मैदान में गिरे।

आग की लपटों में घिरा विमान :

वहीं, इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मचारियों का दल मौके पर पहुंचा और देखा तो वहां जंगल के क्षेत्र में विमान आग की लपटों में घिरा हुआ था और फिर तुरंत ही आनन-फानन में आपातकालीन दल ने आग बुझाने में जुट गया, लेकिन उसे वहां कोई भी जिंदा नहीं मिला। वहीं ये बात भी सामने आई है कि, एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस विमान दुर्घटना की जांच करेंगे।

बताया गया है कि, ये सभी लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पायलट और विमान के मालिक की पहचान फ्लोरिडा मे रहने वाले 67 साल के रे प्रुईट के तौर पर हुई है। इसके अलावा हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के मृतकों की पहचान 41 साल के शॉन चार्ल्स लेमोंट और उनकी 43 साल की पत्नी जोडी रे लेमोंट और उनके 6 साल के बेटे का नाम जेस और 4 साल की बेटी का नाम एलिस के रूप में हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT