क्या है भारतीय पासपोर्ट का हाल Raj Express
दुनिया

सबसे खराब पासपोर्ट की सूची में चौथे नंबर पर पहुंचा पाकिस्तानी पासपोर्ट, जानिए भारतीय पासपोर्ट का हाल

बीते दिनों सामने आई हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में पाकिस्तानी पासपोर्ट का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। वहीं भारत के पासपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले सुधार देखा गया है।

Vishwabandhu Pandey

हाइलाइट्स :

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग हुई जारी।

  • पाकिस्तानी पासपोर्ट पहुंचा खराब पासपोर्ट की सूचि में चौथे नंबर पर।

  • सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे मजबूत।

  • अमेरिकी पासपोर्ट में भी गिरावट आई है।

राज एक्सप्रेस। पिछले कई महीनों से भीषण आर्थिक और राजनीतिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की हालत दुनियाभर में लगातार खराब होती जा रही है। पाकिस्तानी की आर्थिक बदहाली और उसकी आतंकी नीति का असर उसके पासपोर्ट पर भी पड़ रहा है। बीते दिनों सामने आई हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में पाकिस्तानी पासपोर्ट का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। वहीं भारत के पासपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले सुधार देखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार किस देश का पासपोर्ट कितना मजबूत है।

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे मजबूत

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार सिंगापूर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट है। इस देश के पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है। वहीं दूसरे नंबर पर जर्मनी, इटली और स्पेन का नाम आता है। इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है। वहीं पिछले पांच सालों से पहले स्थान पर मौजूद जापानी पासपोर्ट इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

भारत और पाकिस्तान का हाल

103 देशों की इस सूची में भारतीय पासपोर्ट को 80वें स्थान पर रखा गया है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में पांच स्थानों का सुधार हुआ है। इंडेक्स के अनुसार भारतीय पासपोर्ट से 57 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है। वहीं पड़ोसी देश पकिस्तान के पासपोर्ट की बात करें तो उसे इस सूची में 100वां स्थान मिला है। यानि पाकिस्तानी पासपोर्ट इस सूची में चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है। इस सूची में आखिरी स्थान पर अफगानिस्तान के पासपोर्ट का नंबर आता है। वहीं भारत के अन्य पड़ोसी देशों की बात करें तो श्रीलंका का पासपोर्ट 95वें, बांग्लादेश का पासपोर्ट 96वें और नेपाल का पासपोर्ट 98वें नंबर पर आता है।

अमेरिकी पासपोर्ट में भी गिरावट

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार अमेरिकी पासपोर्ट में भी गिरावट आई है। किसी समय दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट माने जाने वाला अमेरिकी पासपोर्ट वर्तमान समय में आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT