Pakistan will ban 5 apps Social Media
दुनिया

भारत की राह अपनाकर पाकिस्तान भी करेगा कई ऐप बैन, मैनेजमेंट को नोटिस जारी

भारत की राह पर चलकर पाकिस्तान ने भी कई सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन ऐप्स में कई सोशल और डेटिंग ऐप्स भी शामिल हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कल ही भारत सरकार द्वारा सुरक्षा के लिहाज से चीन की 118 ऐप्स बैन की गई है। हालांकि, भारत द्वारा यह कार्यवाही चीन और भारत की सीमा पर गलवान घाटी पर हुए विवाद के बाद से ही लगातार की जा रही है। अब भारत की राह पर चलकर पाकिस्तान ने भी कई सोशल मिडिया ऐप्स पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन ऐप्स में कई सोशल और डेटिंग ऐप्स भी शामिल है। इस बारे में पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण की तरफ से इन ऐप्स के मैनेजमेंट को नोटिस जारी किया गया है।

पाक कर रहा बैन लगाने की तैयारी :

पाकिस्तान द्वारा भी डेटिंग ऐप टिंडर सहित कई ऐप्स पर बैन लगाने की तैयारी करली गई है। हालांकि, पाक ने इन ऐप्स को बैन करने का कारण अपने यूजर्स की डाटा की सुरक्षा न बताते हुए अश्लील सामग्री को बताया है। पाक के दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने 5 ऐप्स के मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर बताया है कि, इन ऐप्स द्वारा अनैतिक या अश्लील सामग्री स्ट्रीमिंग के नकारात्मक प्रभावों को मद्देनजर रखते हुए कुल 5 ऐप्स बैन किये जा सकते हैं। यह ऐप्स निम्नलिखित हैं।

  • Tinder

  • Grinder

  • Tagged

  • Scout

  • Se Hi

मॉडरेट करने के निर्देश :

बताते चलें, पाकिस्तान पूरी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम समुदाय का देश माना जाता है। इस्लामिक राष्ट्र होने के चलते पाक में एक्सट्रामैरिटल अफेयर और समलैंगिकता को गैरकानूनी माना जाता है और इन पांचों ऐप्स पर इस तरह का ही कंटेंट परोसा जाता है। इस लिए, पाक के दूरसंचार प्राधिकरण द्वारा Tinder, Grinder, Tagged, Scout और 'Se Hi' ऐप्स को नोटिस जारी कर डेटिंग सेवा हटाने और सामग्री की लाइव स्ट्रीमिंग को स्थानीय कानून के तहत मॉडरेट करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि, इन कंपनियों की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है जबकि मंत्रालय द्वारा दी गई निर्धारित समय समाप्त हो चुकी है।

इतनी बार डाऊनलोड हुए यह ऐप्स :

बताते चलें, टिंडर ऐप पूरी दुनिया में डेटिंग के लिए जानी जाती है। यह ऐप मैच समूह की एक कंपनी है जबकि टैग्ड और स्काउट ऐप मीट के ऐप हैं। ऐसे ही ग्राइंडर एक सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग ऐप है। बता दें, बीते 1 साल के दौरान पाकिस्तान में टिंडर को चार लाख चालीस हजार बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन्ही आंकड़ों के आसपास ही ग्राइंडर, टैग्ड और 'से हाय' ऐप्स को लगभग तीन लाख बार डाउनलोड किया जा चूका है। हालांकि, स्काउट को काम बार एक लाख बार डाउनलोड किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT