राज एक्सप्रेस। दुनिया खतनाक कोरोना वायरस महामारी की विपदा से जूझ रही है, इसी बीच उत्तर कोरिया से जो खबरें सामने आ रही हैं उस पर हर किसी की नजर है, क्योंकि उत्तर कोरियाई तानाशाह या कहे नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर 'किम जोंग उन' की हालत बेहद नाजुक है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
अमेरिकी मीडिया में लगातार किम जोंग उन की हालत को लेकर खबरें चल रही हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग उन की हालत काफी बुरी स्थिति में हैं, उन्होंने एक सर्जरी करवाई है, जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि, किम जोंग उन की जान को खतरा है।
हार्ट सर्जरी रही असफल :
खबरों के अनुसार, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बीते दिनों हार्ट (दिल) की सर्जरी हुई, लेकिन ये सफल नहीं हुई। इसी के चलते सर्जरी असफल के बाद से ही उनकी हालत अब काफी ख़राब हो चली है। बताया जा रहा है, उनका कार्डियोवस्कुलर की वजह से इलाज चल रहा था।
पिछले कई महीने से खराब है तबीयत :
सीएनएन के मुताबिक, ये बात भी सामने आई हैं कि, उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन किम जोंग की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी, किम जोंग उन बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं और उन्हें मोटापे की भी बीमारी है।
दादा के बर्थडे प्रोग्राम में नजर नहीं आए थे किम जोंग :
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग उन का प्योंगयांग के बाहर हयांगसान के एक विला में इलाज चल रहा है और किम जोंग उन को लेकर अटकलें तब तेज हुई जब वे देश के स्थापना दिवस और 15 अप्रैल को अपने स्वर्गीय दादा जी के 108वें बर्थडे प्रोग्राम में भी नजर नहीं आए थे। उन्हें अंतिम बार सार्वजनिक तौर पर 11 अप्रैल को देखा गया था, इस दौरान वे एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे और कोरोना वायरस को लेकर सख्त जांच के आदेश दिए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।