यूक्रेन में चीन के शामिल होने के संकेत नहीं : अमेरिका Social Media
दुनिया

यूक्रेन में चीन के शामिल होने के संकेत नहीं : अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर चीन के शामिल होने के कोई संकेत नजर नहीं आए हैं।

News Agency

वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर चीन के शामिल होने के कोई संकेत नजर नहीं आए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब रविवार को फुल कोर्ट प्रेस न्यूज शो में एक साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि क्या यूक्रेन से जुड़े मामले में चीन के द्वारा रूस को समर्थन दिए जाने की संभावना है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि इस पर चीनी राजनेता अपने से कोई बयान दे। लेकिन हमें ऐसा कोई संकेत दिखाई नहीं देता है कि चीन इस मसले में शामिल होने का कोई इरादा रखता है।''

श्री किर्बी ने कहा कि रूस अगर यूक्रेन पर हमला करता है, तो इस स्थिति में उसे गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतना पड़ सकता है और काफी हद तक वह अलग भी हो सकता है। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का दौर जारी है वहीं इस बीच सामने आए कुछ रिपोर्टों में यह बताया गया है कि रूस आने वाले समय में अपनी कार्रवाई को और तेज कर सकता है और रूस पर लगाए गए इन्हीं आरोपों के बीच अमेरिका ने यह भांप लिया है कि चीन इस मुद्दे से जुड़ने का कोई इरादा नहीं रखता है।

पिछले कुछ महीनों में, पश्चिमी देश और यूक्रेन रूस पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह (रूस) हमले की तैयारी के साथ यूक्रेन की सीमा के पास सैनिकों की तैनाती कर रहा है। इस बीच, रूस ने कहा है कि उनका यूक्रेन पर आक्रमण करने का कोई इरादा नहीं है, हालांकि उसे अपनी सीमाओं पर नाटो की सैन्य गतिविधि और यूक्रेन को दिए गए सैन्य समर्थन की चिंता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT