राज एक्सप्रेस। देश दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में धूम-धाम से मनाया गया नया साल। 31st नाईट पार्टी जिसे न्यू ईयर पार्टी भी कहा जाता है, इस पार्टी को दुनिया के हर हिस्से में कुछ ना कुछ अलग तरीके से मनाया जाता है। देखिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाया गया नया साल।
दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है। यह गगनचुंबी इमारत अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए जानी जाती है। नए साल पर यहां ऐसी आतिशबाजी और लाइटिंग हुई जिसे देख कर लोग दंग रह गए। कुछ मिनटों तक चली आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। पूरी इमारत पर रोशनी और पटाखों के साथ साल 2020 की नक्काशी उतारी गई। इसे देखने के लिए अलग-अलग देशों के पर्यटक काफी पहले से इकट्ठा हुए थे।
इसी प्रकार से दुनिया में नव वर्ष धूम-धाम से मनाया गया। न्यू ईयर से लोग अपने जीवन में कुछ ना कुछ बदलने का प्रयास जरूर करते हैं। जिसे नई ईयर रेसुलोशन भी कहते हैं। जीवन में छोटी-छोटी आदतों में बदलाव ही हमारी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।