द रॉयल फैमिली ऑफ सऊदी अरब हैं दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली।
जिसके मुखिया हैं क्राउन प्रिंस सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद।
शाही परिवार में करीब 15000 लोग हैं।
परिवार की कुल संपत्ति 1.4 खरब डॉलर की है।
सऊदी किंग का शाही आवास अल यमामाह पैलेस पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगें, जिनमें बड़े-बड़े महल, शाही पोशाक पहने राजघरानों के लोग और उनकी बेहतरीन लाइफस्टाइल के किस्से सुनाए जाते होंगे। इन रॉयल फैमिली के पास बेशुमार सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात सहित कई लग्जरी कारें और प्राइवेट जेट होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली कौन सी है? अगर नहीं! तो आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली कौन सी है और इसकी लाइफस्टाइल कैसी है। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आखिर इस परिवार के पास इतना कहाँ से आता है।
हम बात कर रहे हैं द रॉयल फैमिली ऑफ सऊदी अरब के बारे में, जिसके मुखिया हैं क्राउन प्रिंस सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद। इस शाही परिवार में करीब 15000 लोग हैं। इस परिवार की कुल संपत्ति 1.4 खरब डॉलर की है। ऐसे सऊदी अरब के शाही परिवार के पास ब्रिटिश राजघराने से करीब 16 गुना ज्यादा पैसा है।
आज दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं हैं, जिसे ये परिवार ना खरीद सके। इस परिवार के पास बड़े-बड़े फार्म हाउस, लग्जरी क्रूज शिप, प्राइवेट जेट्स सहित ऐशो-आराम की हर वो चीज मौजूद है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। इन सब के अलावा सऊदी किंग का शाही आवास अल यमामाह पैलेस (Al Yamamah Palace) पूरी दुनिया में प्रसिद्द है। यह महल करीब चार मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस पैलेस में करीब एक हजार कमरे हैं। साथ ही कई स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, विशाल डाइनिंग एरिया, हेलीपैड और एक मस्जिद भी शामिल हैं।
इस फैमिली के पास लियोनार्डो दा विंची साल्वेटर मुंडी की पेंटिंग भी है, जिसकी कीमत करीब 450 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा 10 से ज्यादा गोल्ड प्लेटेड कारों का कलेक्शन और करीब चार सौ मिलियन डॉलर की एक बेहतरीन याच भी है। इस परिवार के पास दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल प्लेन, बोइंग 747-400 भी है, जिसका इंटीरियर किसी महल की तरह बना हुआ है।
आप भी सोच रहे होंगे कि इस परिवार के पास इतना पैसा आता कहां से आता है? इसका जवाब है इनका विशाल व्यापार और विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर इन्वेस्टमेंट। दरअसल, सऊदी अरब जैसे गल्फ देशों को इनके तेल के व्यापार के लिए जाना जाता है और इस परिवार का निवेश राज्य की तेल और गैस कंपनियों में है, जिनका व्यापार पूरी दुनिया तक फैला हुआ है। इसके अलावा ये रॉयल फैमिली रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, फूड चेन आदि सेक्टर में किए गए निवेश से भी करोड़ों रुपए कमाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।