हाइलाइट्स :
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल
भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त
पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को बनाया ब्रिटेन का विदेश मंत्री
ब्रिटेन। ब्रिटेन देश से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा आज सोमवार (13 नवंबर) को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है।
डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री किया नियुक्त :
कैबिनेट में फेरबदल के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। विदेश मंत्री बनाए जाने पर कैमरन ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने मुझसे अपने विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इनमें यूक्रेन में युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल हैं।
मैं पिछले सात साल से राजनीति से बाहर हूं, मुझे आशा है कि 11 सालों तक कंजर्वेटिव नेता और 6 सालों तक प्रधानमंत्री के रूप में मेरा अनुभव प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में मदद करने में सहायता करेगा।डेविड कैमरन
तो वहीं, डेविड कैमरन ने भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक की तारीफ करते हुए कहा, ''मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन मेरे लिए यह स्पष्ट है कि ऋषि सुनक एक मजबूत और सक्षम प्रधानमंत्री हैं। सुनक कठिन समय में अच्छा नेतृत्व दिखा रहे हैं, मैं उन्हें हमारे देश को आवश्यक सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करने में मदद करना चाहता हूं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।