चीन में फिर पैर पसार रहा कोरोना, लागू करना पड़ा लॉकडाउन Social Media
दुनिया

चीन में फिर पैर पसार रहा कोरोना, लागू करना पड़ा लॉकडाउन

जहां एक तरफ पूरा देश अब कोरोना मुक्त होता नज़र आ रहा है। वहीँ, दूसरी तरफ एक बार फिर चीन में कोरोना अपने पैर पसारता नज़र आ रहा है। इसी के चलते यहां लॉकडाउन लागू करना पड़ा है।

Kavita Singh Rathore

चीन, दुनिया।जहां एक तरफ पूरा देश अब कोरोना मुक्त होता नज़र आ रहा हैं। वहीँ, दूसरी तरफ एक बार फिर चीन में कोरोना अपने पैर पसारता नज़र आ रहा है। हालांकि, बीच में दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के अन्य वेरिएंट्स ने जमकर आतंक मचाया था। जिससे काफी लोगों की जान भी चली गई। साथ ही कई देश आर्थिक मंदी का शिकार भी हो गए। हालांकि, अब भी कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना ही है, जहां लोग घरों से बाहर निकलते हैं और भीड़ लगाते हैं वहां कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चीन के कई शहरों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

चीन में फिर से लागू हुआ लॉकडाउन :

दरअसल, चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बड़ी संख्या में नज़र आने लगे हैं। वहीं, चीन में शहर में दो साल से भी ज्यादा समय बाद एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है। यहां मामले एक बार फिर 3 गुना बढ़त दर्ज हुई है। जिसके चलते यहां एक बार फिर कई शहरों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसे विश्व का बहुत बड़ा लॉकडाउन माना जा रहा है। इतना ही नहीं इसका पालन भी कड़ाई से किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वाले या कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी न बरतने वाले लोगों को सजा का प्रावधान भी रखा गया है। बता दें, चीन में सप्ताहभर की छुट्टी के दौरान कोरोना मामलों में तेजी से बढ़त दर्ज हुई है।

यात्रा पर भी लगा प्रतिबंध :

कम्युनिस्ट पार्टी की आगामी एक प्रमुख बैठक को ध्यान में रखते हुए यहां की सरकार ने कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। इतना ही नहीं यहां एक बार फिर यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया गया है। यहां जिन शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है, उनमे उत्तरी चीन का शांक्सी प्रांत का फेनयांग और मंगोलिया जैसे शहर शामिल हैं। इन शहरों में कोरोना की जांच के दौरान अधिक संख्या में नये संक्रमित मामले सामने आए हैं। हालांकि, यहां यह लॉकडाउन सोमवार से लागू किया गया है। इसके अलावा मंगोलिया क्षेत्र में, राजधानी होहोट द्वारा घोषणा कर कहा है कि, 'मंगलवार से बाहरी वाहनों और यात्रियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। क्योंकि, होहोट से लगभग 12 दिनों में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आचुके हैं। इन बड़ते मामले को लेकर यहां की कम्युनिस्ट पार्टी चिंतित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT