लेबनान। 4 अगस्त का दिन पूरे लेबनान के लिए तबाही बन कर आया था। दरअसल, 4 अगस्त की शाम 6 बजे लेबनान की राजधानी बेरूत में अचानक की 2 बड़े जोरदार धमाके हुए थे। जिसमें लगभग 190 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई और 6 हजार से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बेरूत में यह धमाके छोटी सी लापरवाही के चलते हुए थे। इनमें से एक धमाका बेरूत पोर्ट पर हुआ था वहीं, अब करीब एक महीने बाद उसी पोर्ट पर एक बार फिर भयानक आग लगने की खबर सामने आई है।
बेरूत पोर्ट से उठी भयानक आग की लपटें :
दरअसल, आज यानि गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के पोर्ट पर अचानक ही भयानक आग लग गई। इस भयानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर दूर तक देखी गईं साथ ही हवा में काले-काले धुएं के बड़े-बड़े गुबार भी देखे गए। इस धुएं से पूरा आसमान कुछ देर के लिए काला सा हो गया था। बता दें, अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है साथ ही इस बार आग लगने पर किसी तरह के कोई विस्फोट की आवाज भी सुनाई नहीं दी गई। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यहाँ बचाव कार्य जारी है। फिलहाल पोर्ट के आसपास की मुख्य सड़कें बंद कर दी गई है।
ईंधन और टायर जलाने से लगी आग :
लेबनान की राजधानी बेरूत के पोर्ट पर गुरुवार को लगी आग का कारण तो स्पष्ट नहीं हुआ है, परंतु इस आग ने बेरूत वासियों को 4 अगस्त को हुए धमाकों की याद दिला दी है। खबरों की मानें तो, आस-पास के लोगों का कहना है कि, यह आग पोर्ट पर ईंधन और टायर जलाने के कारण लगी इस बार भी छोटी से आग ने ही भयानक रूप ले लिया। हालांकि, आग की लपटें उठते ही आप पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को जानकारी दे दी गई थी।
जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम पोर्ट पर पहुंच गईं गई और नजदीक की कंपनियों के कर्मचारियों को पोर्ट से दूर जाने के आदेश दिए। लेबनानी सेना ने बताया कि, पोर्ट पर लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना को हेलीकाप्टरों की मदद तक लेनी पड़ी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।