London Knife Attack Social Media
दुनिया

लंदन में आतंकी द्वारा भीड़ पर किया गया चाकू से हमला

लंदन के स्ट्रेथम इलाके में एक आतंकी ने भीड़ पर चाकू से हमला किया, जिसमें 3 लोग जख्‍मी हुए। हालांकि, पुलिस ने भी इस आतंकी पर फायरिंग कर मार गिराया।

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, अब बीते दिन यानी रविवार को दक्षिण लंदन के स्ट्रेथम इलाके में एक आतंकी ने भीड़ पर चाकू से हमला (London Knife Attack) किया, जिसमें 3 लोगों के जख्‍मी होने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस ने भी इस आतंकी पर फायरिंग कर उसे मार गिराया।

घायलों का इलाज जारी :

लंदन एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक, इस हमले में घायल हुए 3 लोगों का इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर हैं।

आतंकी की पहचान :

खबरों के अनुसार, इस आतंकी की पहचान 20 साल के सुदेश अमान के तौर पर हुई है। वहीं, पुलिस का यह कहना है कि, उसे पिछले हफ्ते ही जेल से छोड़ा गया। वह लगातार पुलिस निगरानी पर था। स्ट्रेथम हाई रोड पर चाकूबाजी के दौरान भी पुलिस की उस पर नजर थी। पुलिस के मुताबिक, इस हमलावर को एक सुपरमार्केट के बाहर गोली मारी गई, इस दौरान यह बात भी सामने आई कि, इस हमलावर ने अपने शरीर पर चमकीले रंग के कनस्तर बांध रखे थे।

13 मामलों का आरोपी है सुदेश अमान :

स्कॉटलैंड यार्ड के अफसरों के मुताबिक, पुलिस अमान के दक्षिण लंदन और हर्टफोर्डशायर स्थित घरों की तलाशी ले रही है, सुदेश अमान, मई 2018 में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के लिए गिरफ्तार किया गया था। वहीं, नवंबर 2018 में उसे 13 मामलों में आरोपी बनाया गया था, जिसमें आतंकियों की जानकारी रखने से जुड़े 6 मामलें और आतंकी लेखों के प्रचार से जुड़े 7 मामले शामिल थे और उसने यह सभी आरोप स्वीकार लिए थे। इसके बाद कोर्ट ने उसे 3 साल 4 महीने की सजा सुनाई थी।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा :

इस घटना पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा कि, ''सरकार जल्द ही आतंक से जुड़े मामलों में दोषियों के लिए जेल से बाहर आने के नियमों में बदलाव करेगी।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT