Iran Israel Raj Express
दुनिया

Iran Israel में कभी भी हो सकती है जंग, केंद्र ने भारतीयों को यात्रा ना करने कहा

Israel के सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला करने के बाद, Iran कभी भी पलटवार कर सकता है। अगले 48 घंटे में ईरान के हमले की संभावना जताई जा रही है।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

अमेरिका अपनी वॉरशिप इजरायल भेज रहा।

ईरान ने कार्यवाही करने की दी थी धमकी।

तनाव के बीच रूस ने किया Ballistic Missile का परिक्षण।

राज एक्सप्रेस। मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। यहां एक नई जंग के आसार दिखाई दे रहे हैं। Israel के सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला करने के बाद, Iran कभी भी पलटवार कर सकता है। अगले 48 घंटे में ईरान के हमले की संभावना जताई जा रही है। America ने भी इस संबंध में इजरायल को अपना एक वॉरशिप भेजा है। इस बीच भारत सरकार ने भी ईरान और इजरायल में रहने वाले भारतीयों और इन देशों की यात्रा करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी करी है। 

क्या है Iran Israel में विवाद ?

ईरान और इजरायल के बीच तनाव इस महीने की शुरुआत से बढ़ा। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इयरस्ट्राइक की थी। यह हमला सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास हुआ था। इजरायल के हमले में ईरानी सेना के 7 कमांडर्स की मौत हो गई है। इनमें 2 शीर्ष कमांडर्स भी शामिल थे। इस हमले के बाद ही ईरान ने इजरायल पर जवाबी कार्यवाही करने की धमकी दी थी। ऐसे में अब इजरायल अलर्ट मोड पर है।

अमेरिका और रूस ने की तैयारी

मिडिल ईस्ट में एक और जंग की आशंका के बीच Russia और America अपने-अपने साथियों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। एक तरफ इजरायल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका ने अपना वॉरशिप इजरायल भेजा है। अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर USS ड्वाइट आइजनहावर लाल सागर (Red Sea) के रास्ते इजरायल पहुंच रहा है। यह वॉरशिप ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने में सक्षम है। वहीं दूसरी ओर ईरान के दोस्त रूस ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Inter-continental Ballistic Missile) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण युद्ध की संभावना से ठीक पहले एक तरह का शक्ति प्रदर्शन हो सकता है।

इन सभी चीजों के बीच औपचारिक तौर पर अमेरिका ने युद्ध रोकने के प्रयास करने का दावा किया है। अमेरिकी डिफेंस अधिकारी की तरफ से कहा गया है- 'हम जंग को बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अमेरिकी बलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए हम मिडिल-ईस्ट में अतिरिक्त सेना भेज रहे हैं।'

भारत ने जारी की एडवाइजरी

Iran और Israel में बढ़ते तनाव और जंग के आसारों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा ना करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, इन देशों में रहने वाले भारतीयों को भी भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना नाम रजिस्टर करवाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा इन लोगों को खुद को सुरक्षित रखने और बाहर आना-जाना कम करने के लिए भी कहा गया है।  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT