शारजाह से हैदराबाद आ रही Indigo की फ्लाइट में आई खराबी Social Media
दुनिया

शारजाह से हैदराबाद आ रही Indigo की फ्लाइट में आई खराबी, पाकिस्‍तान के कराची में आपात लैंडिंग

शारजाह से हैदराबाद आ रहे Indigo Airlines के एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद विमान की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट को कराची डायवर्ट किया

  • इंडिगो विमान को कराची भेजा गया

  • तकनीकी ख़राबी के कारण कराची भेजा

  • शारजाह से हैदराबाद जा रहा था विमान

  • पिछले दो सप्‍ताह में यह कराची में किसी भारतीय व‍िमान की दूसरी आपात लैंडिंग

शारजाह, विदेश। शारजाह से हैदराबाद (Hyderabad) आ रहे इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, इंडिगो की यूएई के शारजाह शहर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में खराबी आ जाने के कारण उसे पाकिस्‍तान के कराची शहर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। दो हफ्तों में कराची में लैंडिंग करने वाला भारत का दूसरा एयरक्राफ्ट है। IndiGo कराची में अपना दूसरा एयरक्राफ्ट भेज कर यात्रियों को बुलाने पर विचार कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो एयरलाइंस की विमान को तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। विमान को चला रहे पायलट ने विमान में किसी तकनीकी खराबी की सूचना दी थी, जिसके बाद फ्लाइट को कराची डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो अपने टेक्निकल कर्मचारियों को कराची भेज रहा है, ताकि वे विमान में आई खराबी का पता लगा सकें।

इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया बयान:

इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि "शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है।"

बता दें कि, पिछले दो सप्‍ताह में यह कराची में किसी भारतीय व‍िमान की दूसरी आपात लैंडिंग है। इससे पहले 5 जुलाई को तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर आपात करानी पड़ी थी। स्पाइसजेट का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT