पाकिस्तान : इमरान खान Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

पाकिस्तान में भारत की मिसाइल गिरने पर इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

भारत की मिसाइल 'ग़लती' से पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने पर हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (Imran Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Author : Sudha Choubey

पाकिस्तान। हाल ही में कुछ दिनों पहले तकनीकी खराबी के कारण एक भारतीय मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिर गई थी। इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (Imran Khan) ने बयान जारी किया है। उन्होंने एक रैली के दौरान ये कहा कि, यदि पाकिस्तान चाहता तो कुछ कर सकता था, लेकिन उसने इस मामले को अच्छे से संभाला।

इमरान ख़ान ने कही यह बात:

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान में भारत की मिसाइल गिरने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के हजीफाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि, "हमें धमकियां मिलती रहती हैं, अभी जो हिंदुस्तान का एक मिसाइल भी आ गया। पाकिस्तान ने बड़े अच्छे से इसका जवाब दिया...हालांकि हम कुछ और भी कर सकते थे, लेकिन हमने धैर्य और संयम से काम लिया।"

उन्होंने आगे कहा कि, "हम टकराव नहीं बल्कि अपने मुल्क को मजबूत करना चाहते हैं। हमें अपनी हिफाजत करना आता है। हमारी इकोनॉमी भी मजबूत हो रही है।"

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने की जांच की मांग:

वहीं, इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि, "वह भारत के दुर्घटनावश मिसाइल चलने के दावे से संतुष्ट नहीं है। इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठाए थे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि, इस साधारण सफाई से काम नहीं चलेगा कि, तकनीकी खराबी से मिसाइल चल गई। इसके साथ पाक विदेश मंत्रालय ने इस मामले में संयुक्त जांच की मांग की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, हम जानना चाहते हैं कि, भारत की तरफ से कौन सी मिसाइल फायर की गई, उसकी स्पेसिफिकेशन क्या थीं।"

बता दें कि, यह घटना 9 मार्च 2022 की है, उस वक्त नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी खराबी से एक मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी। भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। हालांकि ये अनआर्म्ड मिसाइल थी, जिसके कारण किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। भारत ने इस पूरे मामले पर अपनी गलती भी मान ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT