राज एक्सप्रेस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया की, '' मैं सुबह से लेकर देर रात तक काम करता हूं। व्यापार समझौता और सैन्य मामलों पर नजर रखने के लिए कई महीनों से व्हाइट हाउस को नहीं छोड़ा है। एक तीसरे दर्जे के रिपोर्टर ने मेरे काम के समय और खाने की आदतों के बारे में खबर दी है , जो मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, '' जो लोग मुझे और देश के इतिहास को जानते हैं, वे कहते हैं कि मैं अमेरिकी इतिहास में सबसे कठिन काम करने वाला राष्ट्रपति हूं। मुझे इस बारे में नहीं पता, लेकिन मैं एक कर्मठ कार्यकर्ता हूं और इतिहास में किसी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में अपने पहले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में संभवत: बहुत कुछ हासिल कर चुका हूं। मुझे फर्जी खबरों से नफरत है।"
बता दें कि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित थी, जिसमें कहा गया था कि ट्रम्प ओवल ऑफिस में कई दिनों से देर से दोपहर के बाद पहुंच रहे थे और वह व्हाइट हाउस के मास्टर बेडरूम या निजी डाइनिंग रूम में अपनी सुबह और शाम बिताते थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शायद ही कभी व्हाइट हाउस में कोरोनो वायरस टास्क फोर्स की ब्रीफिंग में भाग लिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।