जानलेवा साबित हो सकता है तूफान 'इडा': बाइडेन  Social Media
दुनिया

जानलेवा साबित हो सकता है तूफान 'इडा': बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि तूफान 'इडा' जानलेवा साबित हो सकता है और साथ ही उन्होंने इससे प्रभावित होने वाले राज्यों को सभी आवश्यक संघीय सहायता उपलब्ध कराने का वादा भी किया है।

Author : News Agency

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि तूफान 'इडा' जानलेवा साबित हो सकता है और साथ ही उन्होंने इससे प्रभावित होने वाले राज्यों को सभी आवश्यक संघीय सहायता उपलब्ध कराने का वादा भी किया है। तूफान 'इडा' रविवार को अमेरिका के लुइसियाना राज्य के तट से टकराने से कुछ घंटे पहले ही श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया। यह तूफान 240 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से लुइसियाना तट से टकराया।

इस बीच अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में तूफान 'इडा' के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। न्यू ऑरलियन्स शहर के आपातकालीन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अब बिजली की आपूर्ति केवल जनरेटर के माध्यम से ही हो पा रही है।

तूफान इडा के कारण लुइसियाना में पहली मौत :

अमेरिका के लुइसियाना राज्य में तूफान इडा के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तूफान के चलते यह पहली मौत है। एसेंशन पैरिश शेरिफ कार्यालय (एपीएसओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के अनुसार, इडा रविवार को श्रेणी 2 के तूफान में बदलकर कमजोर हो गया, लेकिन लुइसियाना में 177 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ अभी भी तूफान का खतरा बना हुआ है। तूफान 'इडा' रविवार को अमेरिका के लुइसियाना राज्य के तट से टकराने से कुछ घंटे पहले ही श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया। यह तूफान 240 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से लुइसियाना तट से टकराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT