इराक में आईएस के हमले में पांच कुर्द सुरक्षाकर्मी मारे गए Social Media
दुनिया

इराक में आईएस के हमले में पांच कुर्द सुरक्षाकर्मी मारे गए

इराक के पूर्वोत्तर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में कुर्द सुरक्षा बल पेशमर्गा के पांच सदस्य मारे गए।

Author : News Agency

बगदाद। इराक के पूर्वोत्तर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) (Islamic State - IS) समूह के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में कुर्द सुरक्षा बल पेशमर्गा के पांच सदस्य मारे गए। कुर्द सुरक्षा से जुड़े सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी। पेशमर्गा के एक अधिकारी आजाद अल-दलावी ने बताया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) (Islamic State - IS) आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार देर रात दियाला प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित कोलाजो क्षेत्र में कुर्द सुरक्षा अड्डे पर हमला किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक भीषण झड़प शुरू हो गई, जो रविवार तड़के तक जारी रही।

उन्होंने बताया कि, पेशमर्गा सैनिकों ने अंतत: हमलावरों को खदेड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि झड़प में पांच पेशमर्गा सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। इसके अलावा एक सैन्य वाहन भी नष्ट हो गया। कुर्द सुरक्षा बल के सैनिक मौके पर पहुंच गए हैं और इस्लामिक स्टेट (आईएस) (Islamic State - IS) आतंकवादियों की तलाश में इलाके में अभियान शुरू कर दिया है।

इराकी सुरक्षा बलों द्वारा 2017 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) (Islamic State - IS) को हराने के बाद से इराक की सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) (Islamic State - IS) के बचे खुचे आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में छिपे हुए हैं तथा सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT