ब्रिटेन, दुनिया। आज भले ही पूरे दुनिया में कोरोना का कहर हल्का पड़ता नजर आरहा है, लेकिन इसी बीच अब दक्षिणी अफ्रीका से फैल रहे कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट ने दुनियाभर के देशों में अपना खौफ फैलाना शुरू कर दिया है। दुनियाभर के देशों में Omicron का डर लगातार बढ़ता नजर आरहा है। इसी बीच, ब्रिटेन में Omicron वैरिएंट के हजारों मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब पश्चिम लंदन में पैडिंगटन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। क्योंकि, यहां Omicron से मौत का पहला मामला सामने आया है। जिसकी पुष्टि ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्वयं की है।
Omicron से हुई मौत :
दरअसल, अब कोरोना वायरस का नया Omicron वैरिएंट एक-एक करके 30 से ज्यादा देशों तक अपने पैर पसार चुका है। अब तक भले ही कुछ देशों में इसके एक-एक मामले ही सामने आये हों, लेकिन ब्रिटेन और दक्षिणी अफ्रीका को तो Omicron वैरिएंट ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। अब हालात ऐसे पैदा हो चुके हैं कि, पश्चिम लंदन में पैडिंगटन से Omicron से होने वाली मौत का पहला मामला सामने आया है। जिसकी पुष्टि ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्यमं की है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना के Omicron वैरिएंट से संक्रमित हुए एक व्यक्ति की जानकारी देते हुए बताया,
"अफसोस जनक बात है कि Omicron के चलते लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और बहुत दुखद बात है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 'मुझे लगता है कि अगर हम सोच रहे हैं कि, यह वायरस माइल्ड है, उतना खतरनाक नहीं है, तो मुझे लगता है कि, हमें अब ऐसा विचार फिलहाल त्याग देना चाहिए और तेजी से फैलने वाले इस वायरस की गति को पहचानना चाहिए। यह काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है और इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ यह है कि, हम सभी को बूस्टर डोज़ लेनी चाहिए।"बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन प्रधानमंत्री
ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर :
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और अब मौत का पहला मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। यही कारण है कि, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कोविड बूस्टर शॉट प्रोग्राम की शुरुआत की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि, कोरोना के इस वैरिएंट के फैलने की दर बहुत तेज है। जैसे जैसे ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए उसे देखते हुए ब्रिटेन ने फिर से वर्क फ्रॉम होम सुविधा डेड दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।