ईरान की राजधानी तेहरान की एक जेल में गोलीबारी और भीषण आग का तहलका Social Media
दुनिया

ईरान की राजधानी तेहरान की एक जेल में गोलीबारी और भीषण आग का तहलका

ईरान की राजधानी तेहरान में राजनीतिक कैदियों और सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं को रखा गया है,वहां की एक जेल में भीषण आग ने तहलका मचाया, साथ ही जेल में गोलियां चलने की भी आवाज सुनी गई।

Priyanka Sahu

ईरान। ईरान की राजधानी तेहरान से बड़ी खबर काफी चर्चा में बनी हुई है। जहां राजनीतिक कैदियों और सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं को रखा गया है, वहां एक जेल में भीषण आग ने तहलका मचाया, इतना ही नहीं, जेल में आग के अलावा गोलियां चलने की भी आवाज सुनी गई है।

आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे दमकलकर्मी :

इस बारे में ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी 'इरना' ने सुरक्षा अधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि, ''एक वार्ड में कैदियों और जेल कर्मियों के बीच झड़पें हुईं। कैदियों ने जेल की वर्दी से भरे एक गोदाम में आग लगा दी। संघर्ष को खत्म करने के लिए 'दंगाइयों' को अन्य कैदियों से अलग कर दिया गया था। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास रहे हैं।''

जेल में शांति बहाल हो गई और अशांति का उन विरोध प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं था, जो चार सप्ताह तक देश में होते रहे। ऑनलाइन वीडियो में आग के फुटेज में अलार्म बजने के बीच आसमान में धुएं के गुबार उठते दिख रहे हैं और गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है। इसके तुरंत बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें लोगों ने 'तानाशाह की मौत!' के नारे लगाए और टायर जलाए। तानाशाह से उनका तात्पर्य ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को लेकर था।
तेहरान के अभियोजक अली सालेही

तो वहीं, ईरान में अमेरिका स्थित 'सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स' ने यह बताया कि, ''जेल की दीवारों के भीतर सशस्त्र संघर्ष छिड़ गया और सबसे पहले जेल के वार्ड नंबर 7 में गोलियों की आवाज सुनी गई।''

इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों का यह कहना है कि, पुलिस ने एविन जेल की ओर जाने वाली सड़कों और राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया और क्षेत्र से 3 धमाकों की आवाज सुनी गई। राजधानी के उत्तर में स्थित जेल के पास प्रमुख मार्गों पर यातायात अधिक था। कई लोगों ने विरोध के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए अपने वाहनों के हॉर्न बजाए। दंगा रोधी पुलिस, एम्बुलेंस और दमकल वाहनों को जेल की ओर जाते देखा गया। इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT