अमेरिका: हार मानने को तैयार नहीं ट्रम्‍प- अड़ियल रवैये से परिवार में दरार Social Media
दुनिया

अमेरिका: हार मानने को तैयार नहीं ट्रम्‍प- अड़ियल रवैये से परिवार में दरार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के बाद भी डोनाल्ड ट्रम्‍प अपनी हार को नहीं मान रहे हैैं और बेटी इवांका अपने पिता के इस अड़ियल रुख से खफा है, लेकिन उनके भाई पिता के साथ हैं।

Author : Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ गए हैं, जिसमें डेमोक्रेटिक जो बाइडेन ने चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्‍प को हराकर जीत हासिल की है और रविवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस की तरफ पहला कदम बढ़ाया है। इसके बावजूद भी डोनाल्ड ट्रम्‍प चुनाव के नतीजों व अपनी हार को मानने को तैयार ही नहीं हैं।

परिवार का कहना- अब अपनी जिद छोड़े :

जी हां, अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाल चुके डोनाल्ड ट्रम्‍प चुनाव नतीजों को मानने से लगातार इंकार कर रहे हैं और उनके इस अड़ियल रवैये के कारण परिवार में दरार देखने को मिल रही है। भले ही US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को ट्रम्‍प स्वीकार नहीं कर रहे, लेकिन उनके परिवार के कई सदस्यों का कहना है कि, अब उन्हें अपनी यह जिद छोड़ देनी चाहिए।

दरअसल सामने आई CNN की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्‍प के दामाद जेरेड कुशनर (Jared Kushner) और पत्नी मेलानिया (Melania Trump) चाहते हैं कि ट्रम्‍प अपनी हार को स्वीकार करें और दामाद कुशनर ट्रम्‍प को मनाने के लिए व्हाइट हाउस भी गए थे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी, क्‍योंकि वे इस मामले में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं।

पिता के अड़ियल रुख से बेटी खफा :

तो वहीं, ये बात भी सामने आई है कि, बेटी इवांका ट्रम्‍प भी अपने पिता के अड़ियल रुख से खफा है, लेकिन उनके भाई पिता के साथ है। डोनाल्ड जूनियर और एरिक ने सहयोगियों से कहा है कि, ''परिणाम स्वीकार न करें और दबाव बनाना जारी रखें, सीधे शब्दों में कहें तो चुनावी नतीजों को लेकर ट्रम्‍प परिवार दो भागों में विभाजित हो गया है।''

सूत्रों से हवाले से बताया गया- ट्रम्‍प के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने चुनाव परिणाम को लेकर ट्रम्‍प से बात की और समझाया कि उन्हें मामले को बढ़ाने के बजाये नतीजों को स्वीकार कर लेना चाहिए, लेकिन ट्रंप ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। इतना ही नहीं, मेलानिया ट्रंप ने भी उन्हें मानाने की कोशिश की, मगर ट्रंप कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT