अमेरिका। आपने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर तरह तरह की गलत खबरें और अफवाहें पढ़ी होंगी। जिनसे किसी की भी छवि आसानी से ख़राब की जा सकती हो। वहीं, अब जल्द ही अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का आयोजन होना है। इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए Facebook ने एक अहम् फैसला लेते हुए विज्ञापन और पोस्टर पर रोक लगाने का फैसला किया है।
Facebook का अहम् फैसला :
दरअसल, Facebook ने अमेरिका में होने वाले चुनावों पर किसी भी Facebook पोस्ट का बुरा प्रभाव न पड़े। इसके लिए Facebook ने अपने सभी प्लेटफार्मों राजनीतिक विज्ञापन या पोस्टर को पोस्ट करने पर रोक लगा दी है, जो चुनावी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। इसके अलावा Facebook ने ऐसे कई मामलों पर भी रोक लगा दी है, जिनसे चुनाव में बड़ी धोखाधड़ी हो सकती हो। इस बारे में Facebook कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी है और कंपनी ने यह घोषणा अमेरिकी चुनाव से ठीक एक महीने पहले कर दी हैं।
Facebook का ऐलान :
Facebook ने ऐलान करते हुए कहा है कि, अमेरिकी चुनाव को गलत तरीके से पेश करने या गलत सूचना से निपटने के लिए कंपनी ने एक अहम कदम उठाते हुए राजनीतिक विज्ञापन और पोस्टर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बताते चलें, Facebook कंपनी के इस कदम को उठाने के पीछे यह वजह भी हो सकती है कि, अमेरिका में प्रेसीडेंशियल डिबेट के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्टर वोटिंग पर शक जताया था। बता दें, यूजर्स Facebook के Instagram समेत किसी भी प्लेटफार्म पर इस तरह के पोस्ट नहीं कर सकेंगे।
कंपनी के उत्पाद प्रबंधक ने बताया :
Facebook कंपनी के उत्पाद प्रबंधक रॉब लिएथर्न ने बताया कि, ''चुनाव के मद्देनजर इन नीतियों से स्पष्ट करना चाहते हैं कि, फेसबुक उन सभी विज्ञापनों पर बैन लगाएगा जो चुनाव नतीजों को असामान्य करने की मांग करते हैं। इस साल के चुनावों की अखंडता की रक्षा के लिए एहतियाती उपाय के रूप में यह फैसला लिया गया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।