तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के झटके Social Media
दुनिया

तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के झटके

तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर के उरला जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई।

News Agency, राज एक्सप्रेस

इस्तांबुल। तुर्की (Turkey) के पश्चिमी प्रांत इजमीर के उरला जिले में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.1 आंकी गई। भूकंप (Earthquake) से हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

तुर्की (Turkey) के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने वेबसाइट पर बताया कि आज इजमीर प्रांत के उरला जिले की सीमा में एजीयन समुद्र तटीय क्षेत्र में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। एफएडी ने बताया, '' उरला में आए भूकंप (Earthquake) से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्षेत्र में हालांकि निरीक्षण कार्य किया जा रहा है।"

भूकंप (Earthquake) के साथ आई तेज बारिश और हवाओं ने लोगों के बीच घबराहट पैदा कर दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में 43 वर्षीय स्थानीय नागरिक यासमिन बोनकुक ने कहा,'' मैं इतना डर गया था कि अपने बिस्तर से कूद पड़ा था।"

एएफएडी ने बताया घटना के नौ मिनट बाद फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 आंकी गई। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में इजमीर से जुड़े एजियन समुद्र के तटीय इलाके में 6.6 तीव्रता वाले आए भूकंप (Earthquake) ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 117 लोगों की मौत हुई थी और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT