इंडोनेशिया, दुनिया। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत वेस्ट पापुआ (Papua) से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, इंडोनेशिया के सुदूर पूर्वी प्रांत वेस्ट पापुआ में आज शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया के सुदूर पूर्वी प्रांत वेस्ट पापुआ में आज शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि, वेस्ट पापुआ प्रांत के मध्य मैम्बेरमो जिले से करीब 37 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में कम से कम चार बार भूकंप आया और इनकी तीव्रता 6.2 से 5.5 के बीच मापी गयी है। हालांकि, किसी के हताहत होने या कोई गंभीर नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।
भूकंप एवं सुनामी शमन प्रभाग का नेतृत्व करने वाले डेरियोनो ने बताया कि, इन भूकंपों से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ''नुकसान की कोई खबर नहीं है।" अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.1 से 5.9 के बीच मापी और भूकंप का केंद्र जमीन से 19 से 33 किलोमीटर की गहरायी में बताया।
भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें
भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।
यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।
पुल या सड़क पर जाने से बचें।
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।
घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।
भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।