ताजिकिस्तान। दुनिया भर में लोग कोरोना संकटकाल के बीच भूकंप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में ताजिकिस्तान से ये खबर सामने आई है कि, यहां मंगलवार सुबह 7 बजे तेज भूकंप आया और भूकंप के झटके ने जम्मू कश्मीर की धरती तक को थर्रा दिया।
कहां था भूकंप का केंद्र :
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजधानी दुशांबे से 341 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में रहा और 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ताजिकिस्तान में आए भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गये हैं। जम्मू और कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, इसका उपरिकेंद्र ताजिकिस्तान में था।
भूकंप के झटके लगते ही घरों से बाहर निकले लोग :
बताया गया है कि, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के कारण जैसे ही धरती कांपी तो लोग घरों से बाहर निकल आएं, फिलहाल इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बताते चलें, कोरोना काल में भूकंप का कहर टूटता नजर आ रहा है, क्योंकि अभी तक पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-NCR में कुछ दिनों के अंतर पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। पिछले दिनों में कई बार जम्मू-कश्मीर में भूकंप से धरती थर्राई है, वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 थी। इसके अलावा बीते रविवार को भी गुजरात के राजकोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।