Coronavirus Social Media
दुनिया

गर्मी बढ़ने से नहीं मरेगा कोरोना, फ्रांस वैज्ञानिकों का खुलासा

कोरोना को लेकर एक नई खबर सामने आई है। खबर है कि, कोरोना वायरस हाई टेंपरेचर में भी लंबे समय तक सक्रिय रह सकता है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त कोरोना वायरस के कहर को पूरी दुनिया झेल रही है। कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। हाल ही में कोरोना को लेकर एक नई खबर सामने आई है। कोरोना को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि, गर्मी बढ़ने से कोरोना वायरस मर जाएगा, लेकिन अब खबर आई है कि, कोरोना वायरस हाई टेंपरेचर में भी लंबे समय तक सक्रिय रह सकता है।

फ्रांस वैज्ञानिकों के शोध में खुलासा:

फ्रांस में वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा किए गए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि, कोरोना वायरस हाई टेंपरेचर में भी लंबे समय तक सक्रिय रह सकता है। काफी पहले से ऐसे दावे किए जा रहे थे कि, कोरोना वायरस अधिक तापमान में निष्क्रिय हो जाता है।

60 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी फैला सकता है संक्रमण:

बता दें कि, टीम ने टेस्ट में कोरोना वायरस को 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर टेस्ट किया। 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर करीब एक घंटा टेस्ट करने के बाद सामने आया कि, वायरस की कुछ किस्म अब भी संक्रमण फैलाने में सक्षम थीं।

बंदरो की प्रजाति पर किया टेस्ट:

वैज्ञानिकों की टीम ने इस शोध के लिए पहले अफ्रीका में पाई जाने वाली बंदरो की एक विशेष प्रजाति के किडनी सेल्स को संक्रमित किया। सेल्स को संक्रमित करने के लिए बर्लिन में एक आइसोलेटेड कोरोना मरीज के शरीर से वायरस लिया गया था। इसके बाद वायरस को दो अलग-अलग ट्यूब में भरा गया जो कि दो बिल्कुल अलग तरह के परिवेश (गंदा और साफ) में पनप रहा था। आखिर में टेस्ट के बाद सामने आए परिणाम से वहां मौजूद सभी वैज्ञानिक दंग रह गए।

वैज्ञानिकों ने टेस्ट में पाया कि, साफ-सुथरे वातावरण से लिया गया कोरोना वायरस हाई टेंपरेचर में निष्क्रिय हो गया, लेकिन गंदगी भरे माहौल में पनपा वायरस अभी भी संक्रमण फैलाने के लिए सक्रिय था।

आपको बता दें कि, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक साढ़े 19 लाख से भी ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से सवा लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से सामने आए हैं। यहां अब तक 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT