राज एक्सप्रेस। इन दिनों सारी दुनिया कोरोनावायरस का दंश झेल रही है। दुनिया भर में एक लाख से भी ऊपर लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है। हालांकि, कोरोना के इन मामलों में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना पीड़ित ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, लेकिन वहीं, अब एक स्टडी से हैरान कर देने वाली बात सामने आई है, जो है कि, कोरोना वायरस के मरीज की आंखों से कोरोना के फैलने का खतरा कई हफ्तों तक बना रहता है।
क्या कहती है स्टडी :
बताते चलें, रिसर्चर्स द्वारा की गई एक स्टडी से यह बात सामने आई है कि, कोरोना के मरीजों की आंखों से 21 दिन तक कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है यानी स्टडी में पाया गया कि, संक्रमण के करीब 21 दिन बाद भी एक महिला की आंखें गुलाबी नजर आ रही थी, उसका टेस्ट करने पर पता चला कि, वह दोबारा कोरोना से पीड़ित हो चुकी है। इससे पहले इस तरीके का मामला 21 मार्च को भी सामने आया था जिसमें कोरोना पीड़ित की आंखें लाल या फिर गुलाबी सी नजर आने लगी थी और उनका भी टेस्ट करने पर पाया गया कि, वह दोबारा कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं।
आंखों का रंग बदलता है :
रिसर्चर्स द्वारा की गई स्टडी में बताया गया है कि, यदि सही हुआ कोरोना पीड़ित दोबारा से कोरोना से पीड़ित होता है तो, उसकी आंखों का रंग बदलने लगता है। उसकी आंखें लाल या गुलाबी सी नजर आने लगती हैं या मरीज कन्जंक्टिवाइटिस का शिकार भी हो जाता हैं। हालांकि, इस तरह के मामले बहुत ही कम सामने आए हैं। इनका आंकड़ा अभी तक 1% से भी कम का माना जा रहा है।
किसने की यह स्टडी :
बताते चलें कि, यह स्टडी इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इनफॉरमेशन डिजीज के रिसर्चर्स ने की थी। रिसर्चर्स ने इस स्टडी में पाया था कि, 65 साल की महिला के कोरोना संक्रमण से सही होने के करीब 21 दिन बाद भी उसी महिला की आंखों में वायरस दोबारा मिला है। इस स्टडी को 'Annals of Internal Medicine' द्वारा प्रकाशित किया गया था। आमतौर पर को कोरोना पीड़ित के छींकने या खासने से कोरोना फैलता है, लेकिन इस स्टडी से एक बात और सामने आई कि, कोरोना से ठीक हुए मरीजों की आंखों से भी कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है।
आंखों से कैसे फैलता है कोरोना :
अगर कोई कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति की आंखे गुलाबी नजर आ रही हो और वह खुद की आंखों को छूता है तो उस हाथ में भी वायरस का संक्रमण आ जाता है और फिर वह जिन-जिन वस्तुओं को स्पर्श करता है उन पर कोरोना का बैक्टीरिया जाकर बैठ जाता है। हालांकि, अभी पूरी दुनिया से ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं। इस तरह के मामले अभी सिर्फ अमेरिका से ही सामने आए हैं। जिसमें मरीजों की आंखें गुलाबी होकर दोबारा कोरोना अपनी गिरफ्त में ले लेता है।
स्टडी के अनुसार, रिसर्चर्स ने यह भी साफ किया है कि, हो सकता है कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की आंखों में फूड्स में वायरस अपनी नकल तैयार करने लगता हो और अगर ऐसा है तो इसकी वजह से मरीज के आंसू से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।