राज एक्सप्रेस। अमेरिका (America) के कमांडिंग जनरल ऑस्टिन मिलर (Austin Miller) ने कहा है कि अमेरिकी सेना के जवानों की वापसी पूरा होने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में गृह युद्ध शुरू हो सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में जनरल ऑस्टिन मिलर के हवाले से यह बात कही गई है। समाचार पत्र के मुताबिक काबुल में अमेरिका और नाटो सेना मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा ''गृहयुद्ध निश्चित रूप से एक रास्ता है जिसकी कल्पना की जा सकती है। यह दुनिया के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।"
जनरल ऑस्टिन मिलर हाल ही में तालिबान (Taliban) के एक सफल हमले के बाद बोल रहे थे जिसमें तालिबान (Taliban) ने देश के उत्तर-पश्चिम में लगभग 100 क्षेत्रीय केंद्रों पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 वर्षों के बाद अमेरिका (America) एक सैन्य समाधान लागू करने की उम्मीद नहीं कर सकता क्योंकि उसने लगभग दो दशकों तक ऐसा करने की कोशिश की है, लेकिन बाद में एक राजनीतिक समझौता करना पड़ा।
गौरतलब है कि अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि देश से उनकी सेना की पूरी वापसी चार जुलाई के राष्ट्रीय अवकाश तक यानी एक सप्ताह से भी कम समय में पूरी हो जाएगी। जनरल ऑस्टिन मिलर ने केवल 11 सितंबर की कटऑफ की समय सीमा का उल्लेख किया जो अप्रैल में राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) द्वारा घोषित की गयी थी।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।