Sam altman Raj Express
दुनिया

OpenAI सर्च इंजन की रिपोर्ट पर बोले CEO सैम अल्टमैन

Author : Kavita Singh Rathore

हाईलाइट्स :

  • OpenAI से जुड़ी रिपोर्ट निकली गलत

  • CEO सैम अल्टमैन ने दिया बड़ा बयान

  • OpenAI करेगा कुछ नई घोषणाएँ

राज एक्सप्रेस। OpenAI ने जबसे ChatGPT लॉन्च किया है। तब से ही यह कंपनी काफी सुर्खियां बटौरती आरही है। वहीं, एक बार फिर ये कंपनी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि, कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना सर्ज इंजन (Search Engine) लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अब OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने इस मामले में बड़ा बयान साझा कर इस रिपोर्ट का खंडन किया है।

रिपोर्ट का खंडन :

जी हां, OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने सर्च इंजन पर सामने आई सभी रिपोर्टों को ख़ारिज करते हुए बताया है कि, वह आगामी सोमवार यानी 13 मई को एक कार्यक्रम के दौरान ChatGPT और GPT-4 से सम्बंधित कुछ नई घोषणाएँ करने वाले हैं। हालांकि, इस बयान के सामने आने के बाद भी लोग ऐसा अनुमान लगा रहे है कि, कंपनी आने वाले समय में नया सर्च इंजन मार्केट में लॉन्च करेगी।

क्या थी रिपोेर्ट ?

जानकारी के लिए बता दें, OpenAI एंड्रॉइड निर्माता कंपनी यानि Google I/O (2024) इवेंट एक दिन पहले यानि 13 मई को OpenAI कंपनी Google को टक्कर देने के मकसद से मार्केट में एक नया AI आधारित सर्च इंजन लॉन्च करने जा रही है। बता दें, ये रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई थी। इस रिपोर्ट से पहले ये बात ब्लूमबर्ग और द इंफॉर्मेशन की तरफ से भी सामने आई थी। हालांकि, इनकी रिपोर्ट में किसी लॉन्च तिथि का जिक्र नहीं किया गया था।

गौरतलब है कि, OpenAI अब तक मार्किट में अपने कई प्रॉडक्ट लॉन्च कर चुकी है। जिनमें ChatGPT, Dall-E और Sora जैसे AI जनरेटिव टेक्स्ट, फोटो और वीडियो टूल्स शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, 2022 के अंत में कंपनी की वैश्विक शुरुआत होने के बाद से OpenAI सर्च इंजन मार्केट में भी उतरेगी और Google के डोमिनेंस को टक्कर देगी। जबकि, Google पिछले साल 2023 में iOS और Android के लिए एक नए AI-संचालित सर्च इंजन को अनवील कर चुकी है।

SCROLL FOR NEXT