कब-कब हिन्दू अवतार में नजर आए ब्रिटिश पीएम? Raj Express
दुनिया

मोरारी बापू की राम कथा से लेकर गोपूजा तक, जानिए कब-कब हिन्दू अवतार में नजर आए ब्रिटिश पीएम?

ऋषि सुनक ने कहा कि, ‘मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूं। मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मेरा धर्म मुझे मुश्किल फैसले लेने में मदद करता है।’

Vishwabandhu Pandey

हाइलाइट्स :

  • ऋषि सुनक मोरारी बापू की राम कथा में पहुंचे।

  • ऋषि सुनक ने मोरारी बापू की व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

  • ऋषि सुनक ने 'जय सियाराम' का नारा लगाया।

  • ऋषि सुनक ने बताया कि उनके ऑफिस में हमेशा भगवान गणेश की मूर्ति होती है।

राज एक्सप्रेस। मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में पहुंचे। इस दौरान ऋषि सुनक ने ना सिर्फ मोरारी बापू की व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की बल्कि 'जय सियाराम' का नारा भी लगाया। इस दौरान ऋषि सुनक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूं।’ ऋषि सुनक ने यह भी कहा कि, ‘मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मेरा धर्म मुझे मुश्किल फैसले लेने में मदद करता है।’ इसके अलावा ऋषि सुनक ने बताया कि उनके ऑफिस में हमेशा भगवान गणेश की मूर्ति होती है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऋषि सुनक ने इस तरह खुलकर हिंदू धर्म में अपनी आस्था जाहिर की है।

10 डाउनिंग स्ट्रीट में मनी दिवाली

ऋषि सुनक ने पिछले साल प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने आधिकारिक आवास में दिवाली कार्यक्रम रखा था। अपने कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऋषि सुनक ने कहा था कि, ‘वह ऐसा ब्रिटेन बनाना चाहते हैं, जहां हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें।’

गौमाता की पूजा

पिछले साल ऋषि सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो में ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ गाय की आरती करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ गाय को पवित्र जल अर्पित किया बल्कि गाय से आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए थे।

मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

पिछले साल अगस्त में ऋषि सुनक कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोकप्रिय हिंदू मंदिर भक्तिवेदांत मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पंडित जी से अपनी कलाई पर कलावा भी बंधवाया था। उनकी यह तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी वायरल हुई थी।

11 डाउनिंग स्ट्रीट में भी मनाई थी दिवाली

साल 2020 में ऋषि सुनक जब ब्रिटेन के वित्तमंत्री थे, तब भी उन्होंने अपने आधिकारिक निवास 11 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाई थी। वह अपने घर के बाहर दीये जलाते हुए नजर आए थे। इस दौरान ने कहा था कि, ‘आस्था हमारे लिए महत्वपूर्ण है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT